Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Today History (14 June): के आसिफ- हिंदी सिनेमा जगत के मूवी मुगल

Director K Asif Birth Anniversary, Today History

आज का इतिहास (Today History): 14 जून को देश और दुनिया में हुई कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं में से कुछ हैं, सिने-जगत में बहुत कम फिल्में बनाने और बहुत प्रसिद्धि प्राप्त करने वाले फिल्मकारों में के. आसिफ का नाम, शायद अकेला है के. आसिफ का पूरा नाम करीमुद्दीन आसिफ था। उत्तर प्रदेश के इटावा शहर में सन् 1924 में उनका जन्म हुआ। फिल्म जगत् में उन्हें अनपढ़ कहने वालों की कमी नहीं थी। वैसे स्वयं के. आसिफ ने भी कभी स्वयं को पढ़ा हुआ आदमी होने का दावा नहीं किया। उनकी जीवन कथा वैसी ही रोचक है, जैसी कई सफल व्यक्तियों की हुआ करती है। मामूली कपड़े सिलने वाले दर्जी के रूप में उन्होंने मुम्बई में अपना कैरियर शुरू किया था और बाद में लगन और मेहनत के बल पर फिल्म निर्माता-निर्देशक बन गए। अपने तीस वर्ष के लम्बे फिल्मी जीवन में आसिफ ने सिर्फ तीन मुकम्मल फिल्में बनाई-‘फूल’ (1945), ‘हलचल’ (1951) और ‘मुगल ए आजम’ (1960)। ये तीनों बड़े बजट की फिल्में थीं और तीनों फिल्मों में कलाकार भी ख्याति प्राप्त थे। ‘फूल’ जहां अपने समय की सबसे बड़ी फिल्म थी, वहीं ‘हलचल’ ने भी अपने समय में काफी धूम मचाई थी। और ‘मुगल ए आजम’ तो हिन्दी फिल्मी इतिहास का शिलालेख है।

Today History- इतिहास में 14 जून की तारीख में दर्ज देश और दुनिया अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं:-

Today History- इतिहास में 14 जून को जन्मी कुछ प्रमुख हस्तियां

Today History- इतिहास में 14  जून को देश-दुनिया के कुछ प्रमुख हस्तियों का निधन