Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Today History (14 July): पुण्यतिथि विशेष- गजलों के बादशाह थे हिंदी सिनेमा के मशहूर संगीतकार मदन मोहन

Today History II Madan Mohan Death Anniversary

आज का इतिहास (Today History): 14 जुलाई को देश और दुनिया में हुई कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं में से कुछ हैं, मदन मोहन का पूरा नाम मदन मोहन कोहली था। उनका जन्म 25 जून, 1924 को हुआ था। उनके पिता राय बहादुर चुन्नी लाल फिल्म व्यवसाय से जुड़े हुए थे और बॉम्बे टाकीज तथा फिल्मिस्तान जैसे बड़े फिल्म स्टूडियो में साझीदार थे। घर में फिल्मी माहौल होने के कारण मदन मोहन भी फिल्मों में काम करके बड़ा नाम करना चाहते थे। लेकिन उनके पिता नहीं चाहते थे कि वे फिल्मों में आएं। अपने पिता के कहने पर उन्होंने सेना में भर्ती होने का फैसला ले लिया और देहरादून में नौकरी शुरू कर दी। कुछ दिनों बाद उनका तबादला दिल्ली हो गया। लेकिन कुछ समय के बाद उनका मन सेना की नौकरी से ऊब गया और वह नौकरी छोड़ कर लखनऊ आ गये और आकाशवाणी के लिये काम करने लगे। मदन मोहन और सुरैया आकाशवाणी में साथ गाते थे।

 Today History- इतिहास में 14 जुलाई की तारीख में दर्ज देश और दुनिया अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं:-

Today History- इतिहास में 14 जुलाई को जन्मी कुछ प्रमुख हस्तियां

Today History- इतिहास में 14 जुलाई को देश-दुनिया के कुछ प्रमुख हस्तियों का निधन