Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Today History (12 May): अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस- मॉर्डन नर्सिंग की जनक फ्लोरेंस नाइटेंगिल का जन्मदिवस

Today History, International Nurse Day

आज का इतिहास (Today History):  12 मई को देश और दुनिया में हुई कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं में से कुछ हैं, अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पूरे विश्व में नर्सों की अहमियत जानने के लिए मनाया जाता है। मौजूदा समय में पूरा विश्व कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से परेशान है और इस महामारी के खिलाफ फ्रंट मोर्चे पर जो कोरोना वारियर्स सबसे पहले खड़े हैं वो हमारे नर्स हैं। डॉक्टर तो मरीजों का इलाज कर रहे हैं लेकिन विपदा की हर मुश्किल घड़ी में मरीजों के साथ कदम से कदम मिलाकर जो खड़ी हैं वो ये नर्सें ही हैं, जो अपने परिवार की चिंता किये बगैर दिन-रात निस्वार्थ भाव से मरीजों की देखभाल और उनका मनोबल बढ़ा रही हैं। 12 मई, 1820 फ्लोरेंस नाइटएंगल का जन्मदिन है, जो अपने बीमार और कराहते हुए मरीजों के लिए समर्पित नर्स थीं। वे दिन तो क्या, रातों को भी लैंप लेकर अपने मरीजों के इर्द-गिर्द उनके स्वास्थ्य की देखभाल करती कभी न थकती थीं। तभी तो वे दुनिया भर में ‘लेडी विथ द लैंप’ के नाम से मशहूर हुईं।

Today History- इतिहास में  12 मई की तारीख में दर्ज देश और दुनिया अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं:-

Today History- इतिहास में 12 मई  को जन्मी कुछ प्रमुख हस्तियां

Today History- इतिहास में 12 मई को देश-दुनिया के कुछ प्रमुख हस्तियों का निधन