Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Today History (12 July): बिमल रॉय जयंती: सामाजिक और यथार्थवादी फिल्मों के महारथी

Today History II Bimal Roy Birth Anniversary

आज का इतिहास (Today History): 12 जुलाई को देश और दुनिया में हुई कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं में से कुछ हैं,  12 जुलाई 1909 को पैदा हुए बिमल रॉय  (Bimal Roy) के मानवीय अनुभूतियों के गहरे पारखी और सामाजिक मनोवैज्ञानिक होने के कारण उनकी फिल्मों में सादगी बनी रही और उनमें कहीं से भी जबरदस्ती थोपी हुई या बडबोलेपन की झलक नहीं मिलती। इसके अलावा सिनेमा तकनीक पर भी उनकी मजबूत पकड़ थी, जिससे उनकी फिल्में दर्शकों को प्रभावित करती हैं और दर्शकों को अंत तक बाँधकर रखने में सफल होती हैं। शायद यही वजह रही कि जब उनकी फिल्में आईं तो प्रतिस्पर्धा में दूसरे निर्देशक नहीं ठहर सके उन्हें सर्वश्रेष्ठ निर्देशन के लिए सात बार ‘फिल्मफेयर पुरस्कार’ मिले। इनमें दी बार तो उन्होंने हैट्रिक बनाई। उन्हें 1953 में ‘दो बीघा जमीन के लिए’ पहली बार यह पुरस्कार मिला। इसके बाद 1954 में ‘परिणीता’, 1955 में ‘बिराज बहू’ के लिए यह सम्मान मिला

 Today History- इतिहास में 12 जुलाई की तारीख में दर्ज देश और दुनिया अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं:-

Today History- इतिहास में 12 जुलाई को जन्मी कुछ प्रमुख हस्तियां

Today History- इतिहास में 12 जुलाई को देश-दुनिया के कुछ प्रमुख हस्तियों का निधन