Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Today History (10 May): विद्रोही शायर थे कैफ़ी आज़मी, नज़्मों से करते थे घटनाओं की निंदा

आज का इतिहास (Today History):  10 मई को देश और दुनिया में हुई कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं में से कुछ हैं, कैफ़ी आज़मी का जन्म यूपी के आजमगढ़ ज़िले में 19 जनवरी, 1919 हुआ था। कैफ़ी आज़मी के परिवार में उनकी पत्नी शौकत आज़मी, इनकी दो संतान शबाना और बाबा आज़मी है। कैफ़ी आज़मी के तहसीलदार पिता उन्हें आधुनिक शिक्षा देना चाहते थे। किंतु रिश्तेदारों के दबाव के कारण कैफ़ी आज़मी को इस्लाम धर्म की शिक्षा प्राप्त करने के लिए लखनऊ के ‘सुलतान-उल-मदरिया’ में भर्ती कराना पड़ा। कैफ़ी आज़मी में नैसर्गिक काव्य प्रतिभा थी। छोटी उम्र में ही वे शायरी करने लगे थे। यद्यपि उनकी आरंभिक रचनाओं में प्रेम-भावना प्रधान होती थी, किंतु शीघ्र ही उसमें प्रगतिशील विचारों का प्राधान्य हो गया। 1946 में भी उनके तेवर इन्क़लाबी थे और अपनी माँ की मर्जी के ख़िलाफ़ अपने प्रगतिशील पिता के साथ औरंगाबाद से मुंबई आकर उन्होंने कैफ़ी से शादी कर ली थी। शादी के बाद कैफ़ी ने बड़े पापड़ बेले। अपने गांव चले गए जहां एक बेटा पैदा हुआ, शबाना आज़मी का बड़ा भाई। कैफ़ी आज़मी की बीवी शौकत आजमी को बच्चा होने वाला था। कम्युनिस्ट पार्टी की हमदर्द और ‘प्रोग्रेसिव राइटर्स एसोसिएशन’ की मेंबर थीं इस्मत चुगतई। उन्होंने अपने शौहर शाहिर लतीफ से कहा कि तुम अपनी फ़िल्म के लिए कैफ़ी से क्यों नहीं गाने लिखवाते हो? कैफ़ी साहब ने उस वक्त तक कोई गाना नहीं लिखा था। उन्होंने लतीफ साहब से कहा कि मुझे गाना लिखना नहीं आता है। उन्होंने कहा कि तुम फ़िक्र मत करो। तुम इस बात की फ़िक्र करो कि तुम्हारी बीवी बच्चे से है और उस बच्चे की सेहत ठीक होनी चाहिए। उस वक्त शौकत आजमी के पेट में जो बच्चा था, वह बड़ा होकर शबाना आजमी बना। फ़िल्म जगत के मशहूर उर्दू के शायर कैफ़ी आज़मी का निधन 10 मई, 2002 को हृदयाघात (दिल का दौरा) के कारण मुम्बई में हुआ।

Today History- इतिहास में  10 मई की तारीख में दर्ज देश और दुनिया अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं:-

Today History- इतिहास में 10 मई  को जन्मी कुछ प्रमुख हस्तियां

Today History- इतिहास में 10 मई को देश-दुनिया के कुछ प्रमुख हस्तियों का निधन