Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Today History (09 July): संजीव कुमार जयंती- बगैर संवाद बोले, सिर्फ आंखों और चेहरे से अभिनय के महारथी

Today History II Sanjeev Kumar Birth Anniversary

आज का इतिहास (Today History): 09 जुलाई को देश और दुनिया में हुई कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं में से कुछ हैं,  हरिहर जरी वाला उर्फ संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) का नाम फिल्म जगत की आकाशगंगा में एक ऐसे ध्रुव तारे की तरह याद किया जाता है, जिनके बेमिसाल अभिनय से सुसज्जित फिल्मों की रोशनी से बॉलीवुड हमेशा जगमगाता रहेगा। संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) का जन्म मुंबई में 9 जुलाई 1938 को एक मध्यमवर्गीय गुजराती परिवार में हुआ था। वह बचपन से ही फिल्मों में बतौर अभिनेता काम करने का सपना देखा करते थे। इसी सपने को पूरा करने के लिए वह अपने जीवन के शुरुआती दौर में रंगमंच से जुड़े और बाद में उन्होंने ‘फिल्मालय’ के एक्टिंग स्कूल में दाखिला लिया। इसी दौरान साल 1960 में उन्हें फिल्मालय बैनर की फिल्म ‘हम हिंदुस्तानी’ में एक छोटी सी भूमिका निभाने का मौका मिला। साल 1962 में राजश्री प्रोडक्शन की निर्मित फिल्म ‘आरती’ के लिए उन्होंने स्क्रीन टेस्ट दिया जिसमें वह पास नहीं हो सके। सर्वप्रथम मुख्य अभिनेता के रूप में संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) को साल 1965 में प्रदर्शित फिल्म ‘निशान’ में काम करने का मौका मिला।

 Today History- इतिहास में 09 जुलाई की तारीख में दर्ज देश और दुनिया अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं:-

Today History- इतिहास में 08 जुलाई को जन्मी कुछ प्रमुख हस्तियां

Today History- इतिहास में 08 जुलाई को देश-दुनिया के कुछ प्रमुख हस्तियों का निधन