Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Today History (09 March): अभिनेता-निर्माता-निर्देशक जॉय मुखर्जी की पुण्यतिथि

आज का इतिहास (Today History): 9 मार्च को देश और दुनिया में हुई कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं में से कुछ हैं, पेरू के पूर्व राष्ट्रपति अलवर्टो फूजीमोरी के ख़िलाफ़ इंटरपोल ने गिरफ़्तारी का वारंट जारी किया। ब्रिटेन में भारतीय डॉक्टरों को भेदभाव वाले प्रवासी नियमों पर क़ानूनी कामयाबी मिली। केरल से कांग्रेस के सांसद और विश्वविख्यात लेखक शशि थरूर का जन्म और बॉलीवुड के बीते जमाने के मशहूर अभिनेता-निर्माता जॉय मुखर्जी का 9 मार्च 2012 को मुंबई के अस्पताल में 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया। मुखर्जी ने बॉलीवुड में कदम ‘लव इन शिमला’ के जरिए रखा। फिर उन्होंने जौहर के साथ ‘शागिर्द’ में अभिनय कर सुर्खियां बटोरी। इसके अलावा उन्होंने ‘लव इन टोकिया’, ‘जिद्दी’, ‘फिर वही दिल लाया हूं’ और ‘एक मुसाफिर एक हसीना’ जैसी शानदार फिल्मों में अभिनय किया। 

Today History- इतिहास में 9 मार्च की तारीख में दर्ज देश और दुनिया अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं:-

Today History- इतिहास में 9 मार्च को जन्मी कुछ प्रमुख हस्तियां

Today History- इतिहास में 9 मार्च को देश-दुनिया के कुछ प्रमुख हस्तियों का निधन