Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Today History (06 July): धीरूभाई अंबानी पुण्यतिथि विशेष – तेल कंपनी में क्लर्क ने खड़ी की भारत की सबसे बड़ी कंपनी

Today History II Dhirubhai Ambani Death Anniversary

आज का इतिहास (Today History): 06 जुलाई को देश और दुनिया में हुई कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं में से कुछ हैं, भारत के सुविख्यात व प्रतिष्ठित उद्यमी श्री धीरूभाई अंबानी का जन्म 28 दिसंबर, 1932 को गुजरात के चोरवाड नामक स्थान में हुआ था। उन्होंने इतना विशाल कारोबार स्थापित किया, जिसे ‘फोर्स’ 500 में स्थान मिला। धीरूभाई अंबानी को जहाँ व्यापार की गहन समझ थी, वहीं उनमें भारतीय राजनीति की भूलभुलैया में से अपना रास्ता निकालने का प्रखर सामर्थ्य भी था। इन्हीं गुणों के कारण अंबानी ने अकेले मात्र तीन दशकों में ही इतना विशाल कारोबार स्थापित कर लिया कि टाटा और विरला जैसे कॉरपोरेट हाउस भी पीछे रह गए, जिनका लगभग आधी सदी तक देश के औद्योगिक परिदृश्य पर एकच्छत्र सामान्य था। गुजरात के सुदूर छोटे से गाँव के एक छोटे से दुकानदार का बेटा धीरज लाल हीराचंद अंबानी – आगे चलकर धीरूभाई अंबानी के नाम से प्रसिद्ध हुआ। शैल उत्पादों की एकमात्र वितरक तेल कंपनी में क्लर्क की नौकरी करने से पहले धीरूभाई ने पेट्रोल स्टेशन पर परिचर (अटेंडेंट) के रूप में अपना कैरियर आरंभ किया।

 Today History- इतिहास में 06 जुलाई की तारीख में दर्ज देश और दुनिया अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं:-

Today History- इतिहास में 06 जुलाई को जन्मी कुछ प्रमुख हस्तियां

Today History- इतिहास में 06 जुलाई को देश-दुनिया के कुछ प्रमुख हस्तियों का निधन