Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Today History (04 May): ‘शेर-ए-मैसूर’ थे टीपू सुल्तान, अंग्रेजों ने धोखे से किया था इनका वध

आज का इतिहास (Today History): 4 मई को देश और दुनिया में हुई कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं में से कुछ हैं, 18वीं सदी में टीपू सुल्तान मैसूर के शासक रहे थे। टीपू सुल्तान का जन्म 10 नवंबर 1750 को वर्तमान कर्नाटक में स्थित बेंगलुरू के निकट कोलार जिले के देवनहल्ली में हुआ था हुआ था। उनका पूरा नाम सुल्तान फतेह अली खान शाहाब था। उनके पिता का नाम हैदर अली और माता का नाम फ़क़रुन्निसा था।उनके पिता हैदर अली मैसूर साम्राज्य के सैनापति थे जो अपनी ताकत से 1761 में मैसूर साम्राज्य के शासक बने। टीपू को मैसूर के शेर के रूप में जाना जाता है। ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने मैसूर पर हमला कर, टीपू सुल्तान को धोखा देते हुए उनकी हत्या कर दी और मैसूर पर अपना कब्ज़ा कर लिया। इनके शव को मैसूर के श्रीरंगपट्टनम में दफ़न किया गया। टीपू सुल्तान की तलवार को ब्रिटिशर्स ब्रिटेन ले गए। इसी के साथ उन्होंने अपने साम्राज्य की रक्षा करते हुए, युद्ध लड़ते–लड़ते 4 मई 1979 अपने प्राणों की आहुति दे दी और वे शहीद हो गए।

टीपू सुल्तान के बारे में कहा जाता है कि वो दुनिया के पहले मिसाइलमैन थे और लंदन के मशहूर साइंस म्यूज़ियम में टीपू के कुछ रॉकेट रखे हैं। ये उन रॉकेट में से थे जिन्हें अंग्रेज़ अपने साथ 18वीं सदी के अंत में ले गए थे। उनके इस रॉकेट की वजह से ही भविष्य में रॉकेट बनाने की नींव रखी थी। भारत के मिसाइल कार्यक्रम के जनक एपीजे अब्दुल कलाम ने अपनी किताब ‘विंग्स ऑफ़ फ़ायर’ में लिखा है कि उन्होंने नासा के एक सेंटर में टीपू की सेना की रॉकेट वाली पेंटिग देखी थी।

Today History- इतिहास में  04 मई की तारीख में दर्ज देश और दुनिया अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं:-

Today History- इतिहास में 04 मईअप्रैल को जन्मी कुछ प्रमुख हस्तियां

Today History- इतिहास में 04 मई अप्रैल को देश-दुनिया के कुछ प्रमुख हस्तियों का निधन