Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Today History (03 July): राज कुमार पुण्यतिथि- जिनकी एंट्री से पूरे सिनेमा हॉल में छा जाता था सन्नाटा

Remembering the great actor Raaj Kumar on his Death anniversary.

आज का इतिहास (Today History): 03 जुलाई को देश और दुनिया में हुई कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं में से कुछ हैं, अपनी आवाज और डायलॉग्स की बदौलत सिनेमाघरों में दर्शकों को खींच लाने वाले राजकुमार अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते थे। उनके डायलॉग बोलने का अंदाज और दमदार आवाज दोनों को ऐसी प्रसिद्धि मिली कि फिल्में ही नहीं बल्कि संवाद भी राजकुमार के कद को ध्यान में रख कर लिखे जाते थे। ‘बुलंदी’, ‘सौदागर’, ‘तिरंगा’, ‘मरते दम तक’ जैसी फिल्में इस बात का उदाहरण हैं कि फिल्में उनके लिए ही लिखी जाती थीं। राजकुमार का जन्म अविभाजित भारत के बलोच प्रान्त में एक कश्मीरी परिवार में 8 अक्टूबर, 1926 को हुआ था। उनका असली नाम कुलभूषण पंडित था। फिल्मों में आने से पहले वो मुम्बई पुलिस में सब इंस्पेक्टर के तौर पर नौकरी करते थे। राजकुमार जिस पुलिस स्टेशन में कार्यरत थे वहां अक्सर फिल्म इन्डस्ट्री के लोग आते-जाते रहते थे। एक बार फिल्म निर्माता बलदेव दुबे किसी काम से वहां आए हुए थे। राजकुमार के बात करने के अंदाज से वो इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘शाही बाजार’ के लिए काम ऑफर कर दिया। राजकुमार को बात जम गई और उन्होंने पुलिस की नौकरी छोड़ कर फिल्मी दुनिया में जमने का प्रयास शुरू कर दिया। फिल्म ‘रंगीली’ में सबसे पहले बतौर अभिनेता काम करने का मौका मिला उन्हें। ‘रंगीली’ के बाद उन्हें जो भी छोटी-मोटी भूमिकाएं मिलतीं, वो काम कर लेते थे। सफलता नहीं मिलने पर राजकुमार के तमाम रिश्तेदार यह कहने लगे कि तुम्हारा चेहरा फिल्मों के लिए सही नहीं है। कुछ लोग कहने लगे कि तुम खलनायक बन सकते हो।

 Today History- इतिहास में 03 जुलाई की तारीख में दर्ज देश और दुनिया अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं:-

Today History- इतिहास में 03 जुलाई को जन्मी कुछ प्रमुख हस्तियां

Today History- इतिहास में 03 जुलाई को देश-दुनिया के कुछ प्रमुख हस्तियों का निधन