Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

अरुणाचल में उग्रवादियों का बड़ा हमला, NPP विधायक समेत 11 की मौत

तिरंग अबोह ने हाल ही में एनपीसी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लगा था।

अरुणाचल प्रदेश में उग्रवादियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। उग्रवादियों ने तिरप जिले में हमला कर एनपीपी विधायक समेत 11 लोगों की हत्या कर दी है। एनएससीएन (आईएम) के संदिग्ध उग्रवादियों ने इस हमले को अंजाम दिया है। इस हमले में विधायक के पीएसओ को भी गोली लगी है। गोली लगने से वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, पीएसओ की हालत गंभीर बनी हुई है।

तिरंग अबोह ने हाल ही में एनपीपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था। जिले की खोंसा पश्चिम विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक तिरोंग अबो, इस सीट से दोबारा निर्वाचित होने का प्रयास कर रहे थे।

तिरप के उपायुक्त पीएम थुंगन ने बताया कि अबो असम से अपने विधानसभा क्षेत्र में वापस लौट रहे थे। जब उनका वाहन जिले के बोगापानी गांव के निकट पहुंचा तो संदिग्ध उग्रवादियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

घटना की निंदा करते हुये एनपीपी अध्यक्ष और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड पी संगमा ने इस मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने ट्वीट करके कहा, “एनपीपी इस घटना में अपने विधायक श्री तिरोंग अबो (अरूणाचल प्रदेश) और उनके परिजनों की मौत से स्तब्ध और दुखी है और वे इस दुर्दांत हमले की निंदा करते हैं और पीएमओ एवं राजनाथ सिंह से हमले की इस घटना के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की मांग करते हैं।”

बताया जा रहा है कि उग्रवादियों ने घात लगाकर यह हमला किया था। हमले के बाद उन लोगों ने विधायक तिरोंग अबोह की कार को भी आग के हवाले कर दिया। हमले के पीछे नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड को जिम्मेदार समझा जा रहा है। बता दें कि राज्य में विधानसभा के चुनाव लोकसभा के साथ संपन्न कराए गए थे।

पढ़ेंः मौत का खेल खेलने वाले दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, BSF जवानों के खून से रंगे हैं इनके हाथ