Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

श्रीदेवी का अचानक यूं चले जाना उनके प्रशंसकों की आंखों में आंसू दे गया

बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार के रूप में प्रसिद्ध श्रीदेवी (Sridevi) का 24 फरवरी 2018 को दुबई में हृदयाघात के कारण निधन हो गया। जब उनका निधन हुआ तब वह 54 वर्ष की थी। वो अपने पारिवारिक समारोह में हिस्सा लेन परिवार सहित दुबई गई हुई थीं, लेकिन जब उनकी मौत हुई तब वो अपने होटल के कमरे में बिल्कुल अकेलीं थीं। उनका पूरा परिवार उस कार्यक्रम से वापस भारत लौट चुका था लेकिन श्रीदेवी वहां कुछ रिश्तेदारों के साथ वहीं रुकी रह गईं थीं। डॉक्टरों ने उनकी मौत का कारण ये एक्सीडेंटल ड्राउनिंग की वजह से बताया। यानि कि पहले श्रीदेवी बेहोश हुई फिर डूबने की वजह से उनकी मौत हो गई। हालांकि जिन परिस्थितियों में उनकी मौत हुई वो अपने पीछे कई सवाल छोड़ गईं।

बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार थीं श्रीदेवी, निधन पर नहीं हुआ किसी को यकिन। Photo Credit: commons.wikimedia.org

श्रीदेवी (Sridevi) ने अपने फिल्मी करियर में 300 से अधिक कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया। उन्होंने 54 वर्ष की आयु में से 50 वर्ष अभिनय और नृत्य को समर्पित किया। उन्होंने 4 वर्ष की अल्प आयु से ही अभिनय में कदम रखा था।

पढ़ें: Today History (24 February)