Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया

शोपियां में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया

‎जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में 23 जून की सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकवादियों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुए। दरअसल, दक्षिण कश्मीर के दारमदोरा कीगम इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना सुरक्षाबलों को मिली थी। जिसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दिया। जवाबी कार्रवाई में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकवादियों के शव और उनके हथियार बरामद कर लिए गए।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने सूचना मिलने के बाद शोपियां इलाके में सर्च ऑपर्शन शुरू किया। सुरक्षाबलों ने जैसे ही वहां छिपे हुए आतंकवादियों के चारों ओर घेराबंदी कड़ी की, आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी होने लगी। मारे गए चारों आतंकी स्थानीय हैं, जिनकी पुलिस को काफी समय से तलाश थी। इन आतंकियों की पहचान चांदपोरा के शौकत अहमद, पुलवामा के अहमद खांडे, बरथिपोरा के सुहैल युसूफ और शोपियां के रफी हसन मीर के रूप में हुई। इनमें से शौकत का आपराधिक रिकॉर्ड सबसे खतरनाक है।

पुलिस सूत्रों की मानें तो शौकत अहमद मीर घाटी का छंटा हुआ आतंकी था, जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। वह 2015 से आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है। शुरू में वह हिज्बुल मुजाहिदीन का आतंकी था। लेकिन बाद में अंसार गजवातुल हिंद से जुड़ गया। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, सैन्य प्रतिष्ठानों के साथ-साथ आम लोगों पर हमले के लिए भी शौकत मीर की तलाश थी। कई आतंकी मामलों में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज है।

शिखार्ड में गार्ड पोस्ट पर फायरिंग, सैन्य बलों पर ग्रेनेड हमला, बशीर अहमद डार और अल्ताफ अहमद पर गोलीबारी और पुलिसकर्मी समीर अहमद की हत्या जैसे संगीन अपराध में वह आरोपी है। शौकत मीर ने ही आजाद अहमद, रफी हसन और सुहेल अहमद को आतंकी बनने के लिए उकसाया था। पिछले कुछ दिनों से घाटी में बढ़ी घुसपैठ के बाद से सुरक्षाबल एक्शन में हैं। लगातार सर्च ऑपरेशन कर आतंकियों की तलाश की जा रही है।

पढ़ें: नक्सलियों से लोहा लेने में सुरक्षाबलों की मदद करेगा इंटरसेप्टर रेंज फाइंडर