Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Rail Budget 2021: रेलवे के लिए वित्त मंत्री ने की 1.10 हजार करोड़ रुपए की घोषणा, जानें क्या ऐलान हुए

Rail Budget 2021: इस बजट में नेशनल रेल प्लान बनाया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि नेशनल रेल प्लान 2030 तैयार है। इससे फ्यूचर रेडी रेल सिस्टम बनाया जाएगा। 

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट (Rail Budget 2021) भाषण में रेलवे के लिए कई बड़े ऐलान किए। सीतारमण ने रेलवे के लिए एक लाख 10 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

बजट भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि रेलवे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, एनएचएआई के टोल रोड, एयरपोर्ट जैसे संसाधनों को असेट मोनेटाइजेशन मैनेजमेंट के अंदर लाया जाएगा।

Union Budget 2021: बजट को समझने के लिए जरूरी है इन 10 शब्दों के बारे में जानना

उन्होंने कहा कि पिछले बजट में हमने 4.21 लाख करोड़ कैपिटल एक्सपेंडीचर के लिए दिए थे। इस बार 4.39 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे और अगले साल 5.54 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान है।

नेशनल रेल प्लान

इस बजट में नेशनल रेल प्लान बनाया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि नेशनल रेल प्लान 2030 तैयार है। इससे फ्यूचर रेडी रेल सिस्टम बनाया जाएगा। वेस्टर्न और ईस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर जून, 2022 तक तैयार हो जाएगा। इसके अलावा सोन नगर- गोमो सेक्शन पीपीपी मोड पर बनेगा।

लगेंगे एलएचबी कोच

बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने बताया कि टूरिस्ट रूट पर एलएचबी कोच दिया जाएगा। ये काफी आरामदायक होगा। इसके अलावा स्वदेशी रेल प्रोटेक्शन सिस्टम लगाया जाएगा और मालवाही गलियारा DFCC पर फोकस किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि 2023 तक 100 फीसदी इलेक्ट्रिफिकेशन हो जाएगा।