Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Police Jobs 2021: पुलिस में भर्ती होने का बड़ा मौका, निकलीं 7 हजार से ज्यादा वैकेंसी, मिलेगी 69 हजार तक सैलरी

Police Jobs 2021: चयनित युवाओं को 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये प्रति माह तक सैलरी मिलेगी। भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना जरूरी है। 

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस में भर्ती (Police Jobs 2021) होने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने पुलिस कॉन्स्टेबल के 7000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर 69 हजार रुपए तक सैलरी मिलेगी

जिन युवाओं ने 12वीं क्लास पास कर ली है, उनके लिए बड़ा मौका है। हरियाणा में ये भर्ती हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा की जा रही हैं। इनके लिए 30 दिसंबर 2020 को नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

पुरुष कॉन्स्टेबल (जेनरल ड्यूटी) के लिए 5500 पद हैं, महिला कॉनस्टेबल (जेनरल ड्यूटी) के लिए 1100 पद हैं, महिला कॉन्स्टेबल (HAP-DURGA-1) के 698 पद हैं और कुल पदों की संख्या 7298 है।

Corona Updates: देश में बीते 24 घंटे में आए इतने नए केस, दिल्ली में 7 महीने बाद आए सबसे कम मामले

इन पदों पर चयनित युवाओं को 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये प्रति माह तक सैलरी मिलेगी। भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा 10वीं तक हिन्दी या संस्कृत में से किसी एक भाषा की पढ़ाई जरूरी है।

उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए। जो लोग आरक्षित वर्ग में हैं, उन्हें इसमें छूट मिलेगी।

भर्ती के लिए 11 जनवरी 2021 से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है। 10 फरवरी 2021 से ऑनलाइन आवेदन बंद कर दिए जाएंगे। फीस पेमेंट की आखिरी तारीख 13 फरवरी 2021 है और परीक्षा की तारीख 27 और 28 मार्च 2021 है।

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के आधार पर होगा।