Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Lok Sabha Election 2019: चौथे चरण का मतदान संपन्न, प. बंगाल में 76 तो कश्मीर में 10% मतदान

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के चौथे चरण में 9 राज्यों की 72 सीटों पर मतदान संपन्‍न हो गया। जिन राज्यों में मतदान हुआ है उनमें बिहार की 5 लोकसभा सीटें, झारखंड की 3, जम्मू-कश्मीर की 1, मध्यप्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 17, ओडिशा की 6, उत्तर प्रदेश की 13, राजस्थान की 13, पश्चिम बंगाल की 8 सीटें शामिल हैं। चुनाव आयोग की सूचना के अनुसार, चौथे चरण में बिहार में 53.67%, जम्मू-कश्मीर में 9.79%,  मध्यप्रदेश में 65.86%,  महाराष्ट्र में 51.06%, ओडिशा में 64.05%,  राजस्थान में 62.86%, उत्तर प्रदेश में 53.12%, पश्चिम बंगाल में 76.47% और झारखंड में  63.40% मतदान हुआ।

मतदान के लिए चुनाव आयोग ने सख़्त इंतजाम कर रखे थे। प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी से शांतिपूर्ण मतदान कराने में लगा रहा। बावजूद इसके कई जगहों से छुटपुट हिंसा की खबरें आईं। पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश समेत कई जगहों से हिंसा की खबरें आई। चौथे चरण के चुनाव में पश्चिम बंगाल के आसनसोल में भारतीय जनता पार्टी और टीएमसी कार्यकर्ताओं में झड़प हुई। दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच आपस में खूब हाथापाई हुई। भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो की कार को भी नुक़सान पहुंचाया गया। यहां पुलिस को लाठीचार्ज का भी सहारा लेना पड़ा। लाठीचार्ज के बाद दोनों पार्टियों के समर्थक वहां से भाग गए। इस हिंसा में कई लोगों के जख्मी होने की भी खबर आई।

वहीं, बीरभूम ससंदीय सीट के अंतर्गत आने वाले नानूर, रामपुरहाट, नलहटी और सिउरी इलाके में दो पार्टी के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प होने की खबर आई। दुर्गापुर में एक मतदान केंद्र के बाहर भी तणमूल कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प हुई। जहां पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। जेमुंआ स्थित मतदान केंद्र से बाहर वोटरों ने केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग को लेकर झड़प हुई। वहां भी पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी। बहरमपुर में कांग्रेस उम्मीदवार अधीर चौधरी ने भी तृणमूल कांग्रेस पर मतदान में बाधा पहुंचाने और दूसरे दलों के चुनावी एजंटों को मतदान केंद्रों में घुसने नहीं देने का आरोप लगाया।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में भाजपा नेता सुरेश अवस्थी का पुलिस अधिकारी के साथ बदसलूकी का विडियो सामने आया। वहीं, उन्नाव के पुरवा विधानसभा क्षेत्र के पकरा गांव में बने पोलिंग बूथ पर अचानक अधिक मतदाताओं की भीड़ उमड़ने के कारण अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। भीड़ पर क़ाबू पाने के लिए पुलिस ने हल्की सी लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। पुलिस के लाठी चलाते ही लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे। हरदोई लोकसभा क्षेत्र में पोलिंग बूथ पर लाइन में लगे मतदाता की मौत होने की खबर है। घटना हरदोई के थाना बघौली ग्राम उमरा की है। यहां के निवासी ओमपाल सिंह पुत्र चक्रपाल सिंह मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर लाइन में खड़े थे, तभी अचानक उसकी मौत हो गई।

वहीं राजस्थान के जोधपुर में चुनाव ड्यूटी देने आए एक बीएलओ की सोमवार को जोधपुर जिले में सीढ़ियों से गिरने से मौत हो गई। उधर, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में भी सोमवार को पथराव की कई घटनाएं हुईं। यहां अनंतनाग लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए मतदान हुए। कुलगाम जिले की और हिस्सों से भी मतदान केंद्रों के पास पथराव की छिटपुट घटनाओं की खबर मिली। लेकिन सुरक्षाबलों ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया। पथराव की घटनाओं में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। अनंतनाग लोकसभा सीट पर सुरक्षा कारणों से चुनाव तीन चरणों में हो रहा है।

यह भी पढ़ें: लाल किला: इतिहास के तमाम राज़ क़ैद हैं इसकी दीवारों के भीतर