Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

देश सेवा का जज्बा रखने वाली महिलाओं के लिए सुनहरा मौका, Indian Army ने लखनऊ में शुरू किया भर्ती मेला

फाइल फोटो।

पिछले साल 17 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आदेश दिया था कि स्थायी आयोग भारतीय सेना (Indian Army) में सभी महिला अधिकारियों के लिए लागू होगा।

भारतीय सेना (Indian Army) में जाने की चाह रखने वाली महिलाओं (Women) के लिए सुनहरा मौका है। लखनऊ में भारतीय सेना ने 5 दिन का भर्ती मेला शुरू किया है। मन में देश सेवा का जज्बा रखने वाली महिलाओं के लिए यह एक अच्छा मौका है।

नियमों के अनुसार, सेना (Indian Army) में भर्ती होने के लिए सबसे पहले फिजिकल टेस्ट पास करना होगा। जो अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट पास कर लेंगी, उन्हें सेना की तरफ से आगे की प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी।

झारखंड: पुलिस और जनता के बीच दूरी होगी कम, DGP एमवी राव शुरू करेंगे जन संवाद कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अतिरिक्त महानिदेशक एडीजी भर्ती (ADG Recruiting) जनरल एन एस राजपुरोहित के मुताबिक, मार्च, 2020 से अक्टूबर, 2020 तक कोरोना के चलते भर्ती अभियान रुका हुआ था, जिसे नवंबर, 2020 में फिर से शुरू किया गया और अब महिलाओं की भर्ती के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

ये भी देखें-

बता दें कि पिछले साल 17 फरवरी, 2020 को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आदेश दिया था कि स्थायी आयोग भारतीय सेना में सभी महिला अधिकारियों के लिए लागू होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने इस फैसले का पूरा समर्थन किया था। अब सेना की कोशिश है कि सेना में महिला अधिकारियों की संख्या बढ़ाई जाए, जिससे महिलाओं की काबिलियत को सम्मान मिल सके।