Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

दिल्ली: कोरोना पॉजिटिव पाए गए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, लोगों से की ये अपील

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली में हालात ज्यादा खराब हो रहे हैं। अब दिल्ली में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। गोपाल राय ने खुद ट्वीट करके ये जानकारी दी है।

बता दें कि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

गोपाल राय (Gopal Rai) ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा, ‘शुरुआती लक्षणों के बाद कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीते कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संर्पक में आए हैं, कृपया वो अपना ध्यान रखें और टेस्ट करवा लें।’

बता दें कि भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों ने 92 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 35 हजार के पार पहुंच गया है। ताजा अपडेट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 44 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही इस दौरान कोरोना से 500 से अधिक मरीजों की जान गई है।

26/11 मुंबई हमले के 12 साल, जिसे याद करके आज भी लोगों का दिल दहल उठता है

26 नवंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44,489 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 92,66,706 पर पहुंच गई है।

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 524 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,35,223 हो गई है। भारत में इस वक्त 4,52,344 मामले एक्टिव हैं।