Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Delhi Assembly Elections Results 2020: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की धमाकेदार जीत, BJP को भी फायदा

Delhi Assembly Elections Results 2020

दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2020) के नतीजे आ गए हैं। आम आदमी पार्टी ने धमाकेदार वापसी की है। वहीं बीजेपी को भी फायदा पहुंचा। इन चुनावों में कांग्रेस का खाता नहीं खुल सका। 

Delhi Assembly Elections Results 2020

Delhi Assembly Elections Results 2020: दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2020) के नतीजे आ गए हैं। आम आदमी पार्टी ने धमाकेदार वापसी की है। वहीं बीजेपी को भी फायदा पहुंचा। इन चुनावों में कांग्रेस का खाता नहीं खुल सका। मतलब ये कि अरविंद केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।

Delhi Assembly Elections Results 2020 Live Updates- 6.30 PM-  -आम आदमी पार्टी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज कर लिया है और 21 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, बीजेपी ने अब तक सिर्फ 5 सीटें जीती हैं और 3 पर आगे चल रही है। -राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को शानदार जीत पर बधाई दी है। -राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल को बधाई दी। -अरविंद केजरीवाल कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। -5.30 PM -आम आदमी पार्टी ने 29 सीटों पर जीत दर्ज कर लिया है और 34 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, बीजेपी ने अब तक सिर्फ 2 सीटें जीती हैं और 5 पर आगे चल रही है। -मॉडल टाउन से आम आदमी पार्टी के अखिलेश पति त्रिपाठी 11,133 वोटों से चुनाव जीत गए हैं। -दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि मैं मतदाता को धन्यवाद देता हूं। सभी कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की थी, उनको साधुवाद। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को बधाई दी और कहा कि वो दिल्ली की अपेक्षाओं को पूरा करेंगे। हमारी अपेक्षा खरी नहीं उतरी, इसकी हम समीक्षा करेंगे। -गांधी नगर विधानसभा सीट से बीजेपी के अनिल वाजपई करीब 6 वोटों से जीत गए हैं। इस सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नवीन चौधरी दूसरे और कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवनी तीसरे स्थान पर रहे। -सीलमपुर सीट से AAP के अब्दुल रहमान ने जीत दर्ज की है। उन्होंने बीजेपी के कौशल कुमार मिश्रा को 27887 वोटों से हराया। -अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से कहा, “दिल्लीवालों, गजब कर दिया आपलोगों ने, आई लव यू।” -अरविंद केजरीवाल पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं।  3.30 PM- -चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, आम आदमी पार्टी 63 सीटों पर आगे चल रही है, बीजेपी 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। -दिल्ली की गांधीनगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के अनिल वाजपेयी जीत गए हैं। अनिल वाजपेयी करीब 6000 वोटों से चुनाव जीते हैं। -हरिनगर विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार तजिंदर सिंह बग्गा ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने ट्वीट कर पार्टी कार्यकर्ताओं का शुक्रिया किया और अरविंद केजरवाल को बधाई दी। – दिल्ली की पटपड़गंज से उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia Seat Result) जीत गए हैं। -राजेंद्र नगर से ‘आप’ के उम्मीदवाब राघव चढ्ढा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जीत का जश्न मना रहे हैं। -चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 11वें राउंड की गिनती के बाद पटपड़गंज सीट से मनीष सिसोदिया 656 वोटों से आगे चल रहे हैं। कुछ देर पहले तक सिसोदिया करीब 1400 वोटों से पीछे चल रहे थे। सिसोदिया के खाते में फिलहाल 54286 वोट हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी के रविंद्र नेगी को 53630 वोट मिले हैं। 2.34 PM- -आम आदमी पार्टी 61 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, बीजेपी 9 सीटों पर आगे है। -मॉडल टाउन से बीजेपी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने भी हार स्वीकार कर लिया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को जीत के लिए मुबारकबाद दी है। 2.20 PM-   -अरविंद केजरीवाल ने पत्नी सुनीता का जन्मदिन मनाया। -बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने हार स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए हम और अधिक मेहनत करेंगे। 1.30 PM- -गौतम गंभीर ने हार स्वीकार करते हुए अरविंद केजरीवाल को बधाई दी।   -दिल्ली की हरिनगर विधानसभा सीट से तजिंदर सिंह बग्गा पीछे चल रहे हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, चौथे राउंड की गिनती तक तजिंदर बग्गा को 10 हजार के करीब वोट और आम आदमी पार्टी के राजकुमारी ढिल्लो को 12 हजार के करीब वोट मिले हैं। -आम आदमी पार्टी ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर एक दूसरे से गले मिले। नतीजों के बाद अरविंद केजरीवाल अपनी टीम कोर टीम के साथ दिखाई दिए। -पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है।   -आम आदमी पार्टी के ऑफिस में जीत का जश्न शुरू हो गया है। पार्टी के नेता संजय सिंह सभा का संबोधित कर रहे हैं।   12.25 PM- -चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, आम आदमी पार्टी 58 सीटों पर आगे चल रही है, बीजेपी 12 सीटों पर आगे है।

-चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, अभी तक नई दिल्ली सीट पर तीन राउंड की गिनती हुई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से काफी आगे चल रहे हैं। 

-जनकपुरी से आम आदमी पार्टी के राजेश ऋषि, बीजेपी के आषीश सूद से आगे चल रहे हैं।

– महाराष्ट्र में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल।

11.40 AM- 

-चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, आम आदमी पार्टी अभी 55 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और भाजपा सिर्फ 15 सीटों पर आगे चल रही है। AAP को अभी तक 52.6 फीसदी वोट प्रतिशत मिले हैं। वहीं, भाजपा को 39.7 फीसदी मत मिले हैं।

11.30 AM –

 

-मनीष सिसोदिया सिर्फ 70 वोटों से आगे चल रहे हैं।

-सत्येंद्र जैन शकूर बस्ती से पीछे चल रहे हैं, BJP उम्मीदवार आगे।

-विश्वास नगर से AAP के दीपक सिंगला आगे चल रहे हैं।

-चांदनी चौक से कांग्रेस की अलका लांबा अभी पीछे चल रही हैं।

-ओखला से आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान बढ़त बनाए हुए हैं।

-बाबरपुर से दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय आगे चल रहे हैं।

-जीत का जश्न मनाने के लिए तैयार आम आदमी पार्टी ने अपने दफ्तर के बाहर बाउंसर खड़े कर दिए गए हैं।

-बवाना में भाजपा के रविंदर कुमार आगे चल रहे हैं।

-हरिनगर विधानसभा सीट से तजिंदर बग्गा पीछे चल रहे हैं, आप के राजकुमार आगे।

– दिल्ली के रुझानों में कुछ ज्यादा अंतर आता नहीं दिख रहा है लेकिन भाजपा लगातार अपनी सीटों की संख्या में बढ़ोतरी कर रही है।

पढ़ें: देश के दुश्मनों का एक ही वार में होगा नाश, DRDO तैयार कर रहा ‘प्रनाश’

 
पल्लवी
Congratulations dear @ArvindKejriwal ji & bhai @msisodia ji for the stellar win of @AamAadmiParty. This is the victory of people, development & dignity.
— Kailash Satyarthi (@k_satyarthi) February 11, 2020
पल्लवी
Heartfelt congratulations to Sri @ArvindKejriwal Ji on winning the #delhipolls2020. I am sure you will continue to serve the people of Delhi with the same dedication as earlier.
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) February 11, 2020
पल्लवी
Congratulations to @ArvindKejriwal ji and @AamAadmiParty on the hattrick win in #delhipolls2020. Best wishes for a successful tenure.
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) February 11, 2020
पल्लवी
Official ECI results declared for 40 out of 70 seats: AAP wins 37 assembly seats and is leading on 25 others. BJP has won 3 and is leading on 5 others. #delhiresults pic.twitter.com/rE8ijES2KA
— ANI (@ANI) February 11, 2020
पल्लवी
My best wishes & congratulations to Mr Kejriwal and the AAP on winning the Delhi Assembly elections.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 11, 2020