Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Budget 2020: भारत का नया खजाना डेटा, देश भर में बनाए जाएंगे डेटा सेंटर पार्क- वित्त मंत्री

बजट (Budget 2020) पेश कर रहीं निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और केंद्र सरकार का कर्ज घटकर जीडीपी के 48.7 प्रतिशत पर आ गया है।

Budget 2020

Budget 2020: बजट पेश कर रहीं निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और केंद्र सरकार का कर्ज घटकर जीडीपी के 48.7 प्रतिशत पर आ गया है। साथ ही वित्त मंत्री ने कई बड़े ऐलान किए। वित्त मंत्री ने बजट में ऐलान किया कि साल 2024 तक 100 नए एयरपोर्ट्स, तेजस जैसी और ट्रेनें चलेंगी।

–  वित्त मंत्री ने स्वस्छ भारत मिशन के लिए 12 हजार 300 करोड़ रुपए
– सरस्वती सिंधू यूनिवर्सिटी का ऐलान
– स्किल इंडिया के जरिए रोजगार पर जोर देने की बात वित्त मंत्री ने कही है।
– 99,300 करोड़ रुपए का ऐलान शिक्षा के क्षेत्र में किया गया है।
– 1.2 लाख करोड़ का फंड कृषि-सिंचाई के लिए रखा गया है।
– राज्यों के साथ मिलकर स्मार्ट सिटी बनाए जाने ने की बात कही गई है।
– PPP मॉडल पर मेडिकल कॉलेज बनाने की बात कही गई है।
– कौशल विकास के लिए 3,000 करोड़ रुपए का ऐलान
– 100 लाख करोड़ का नेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड होगा।
– नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी की शुरुआत होगी।
– चेन्नई-बेंग्लुरू के बीच एक्सप्रेस हाईवे
– वित्त मंत्री ने बताया कि 550 स्टेशनों पर वाईफाई शुरू किये गये हैं।
– तेजस टैसी और ट्रेनें शुरू की जाएंगी।
– वित्त मंत्री ने बताया कि मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग खत्म किये गये हैं।
– तेजस जैसी नई ट्रेनों से पर्यटन स्थलों को जोड़ा जाएगा।
– 27 हजार किलोमीटर ट्रैक का विद्युतीकरण
– जल विकास मार्ग को पूरा किया जाएगा
– सभी पोर्ट्स को बेहतर बनाया जाएगा
– रेलवे की खाली जमीन पर सौर उर्जा प्लांट
– रेलवे लाइन के बगल में सोलर लाइन लगाने का फैसला
– ऊर्जा के लिए 22 हजार करोड़ का ऐलान
– 2024 तक 100 नए एयरपोर्ट बनाने का फैसला
– 27,000 किलोमीटर ट्रैक का बिजलीकरण होगा
– वित्त मंत्री ने कहा कि नये भारत का नया खजाना डेटा है
– परिवहन के लिए 1.7 लाख करोड़ का ऐलान
– देशभर में डेटा सेंटर पार्क बनाए जाएंगे
– भारत नेट कार्यक्रम को 6,000 करोड़ का प्रावधान
– स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए डिजिटलीकरण पर जोर
– देश में साइबर सुरक्षा बढ़ाने पर जोर

पढ़ें: Budget 2020 LIVE Updates: भारत अब दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकॉनमी, पढ़ें, अब तक की बड़ी बातें