Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Army Day 2021: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी सहित तमाम हस्तियों ने दी आर्मी डे की बधाई

प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने Army Day 2021 के मौके पर कहा कि समस्त देशवासियों की ओर से भारतीय सेना को मेरा नमन। हमारी सेना ने हमेशा देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है।

Army Day 2021: भारतीय सेना आज अपना 73वां स्थापना दिवस मना रही है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, CDS बिपिन रावत और थलसेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने इस अवसर सेना के सभी जवानों, अधिकारियों और उनके परिजनों समेत सभी देशवासियों को आर्मी डे की बधाई दी है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, “सेना दिवस पर, भारतीय सेना के वीर पुरुषों और महिलाओं को बधाई। हम उन बहादुरों को नमन करते हैं जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया। भारत हमेशा साहसी और प्रतिबद्ध सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए आभारी रहेगा। जय हिंद!”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि समस्त देशवासियों की ओर से भारतीय सेना को मेरा नमन। हमारी सेना ने हमेशा देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में लिखा, “मां भारती की रक्षा में पल-पल मुस्तैद देश के पराक्रमी सैनिकों और उनके परिजनों को सेना दिवस की हार्दिक बधाई। हमारी सेना सशक्त, साहसी और संकल्पबद्ध है, जिसने हमेशा देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है। समस्त देशवासियों की ओर से भारतीय सेना को मेरा नमन।”

उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी सेना दिवस (Army Day 2021) के मौके पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “सेना दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के अधिकारियों,सैनिकों,पूर्व सैनिकों को शुभकामनाएं देता हूं। अमर बलिदानी सैनिकों की पुण्य स्मृति को शतश: वंदन, आप के परिजनों के धैर्य को नमन करता हूं।देश की सीमाओं की रक्षा हो या आपदा राहत,राष्ट्र आपके शौर्य और साहस पर सदैव विश्वास करता है।#ArmyDay”

जनरल बिपिन रावत ने कहा, आर्मी डे (Army Day 2021) के अवसर पर आज हम देश के लिए शहीद हुए वीर सपूतों को नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा करते हुए अपना बलिदान देने वाले भारत मां के ये वीर सपूत हमें नयी ऊर्जा और दोगुने जोश के साथ कार्य करने की प्रेरणा देते हैं।

थलसेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने इस अवसर सेना के सभी जवानों, अधिकारियों और उनके परिजनों समेत सभी देशवासियों को आर्मी डे की बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने देश की सेवा में शहीद जवानों को भी याद किया और उनके परिवार के प्रति भी अपना सम्मान प्रकट किया।