Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

26/11 मुंबई हमले की बरसी: ये हैं बीते 20 साल में हुए वो आतंकी हमले, जिनसे दहल गया देश

26/11 आतंकी हमला, फाइल फोटो

नई दिल्ली: आज मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले (26/11 Mumbai Attack) की 12वीं बरसी है। 2008 में इसी दिन पाकिस्तान से समुद्र के रास्ते आए 10 आतंकियों ने मुंबई में भारी हिंसा की थी, जिससे पूरा देश हिल गया था। इसके अलावा भी कई ऐसी आतंकी घटनाएं हुई हैं, जिन्हें याद करके आज भी रुह कांप जाती है।

2001 में भारत की संसद पर हमला

2001 में आतंकियों ने भारत की संसद पर हमला किया था। इस दौरान संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा था। लेकिन विपक्ष के हंगामे की वजह से दोनों सदनों की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया था।

इस आतंकी हमले को लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए- मोहम्मद के आतंकियों ने अंजाम दिया था और इसमें 9 लोगों की मौत हुई थी और कई घायल हुए थे। इस हमले में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया था।

2006 में मुंबई की लोकल ट्रेनों में विस्फोट

मुंबई की लोकल ट्रेनों में 11 जुलाई 2006 को अलग-अलग 7 बम विस्फोट हुए थे। इन आतंकी हमलों में करीब 210 लोगों की मौत हुई थी और 715 लोग घायल हो गए थे। इन धमाकों में इंडियन मुजाहिद्दीन का हाथ था।

2006 में महाराष्ट्र के मालेगांव में धमाका

महाराष्ट्र के मालेगांव में 26 सिंतबर, 2006 को आतंकियों ने 3 धमाके किए थे। इन धमाकों में करीब 32 लोग मारे गए थे और 100 से ज्यादा घायल हुए थे। ये धमाके रमजान के दौरान नमाज पढ़ने के समय हुए थे।

26/11 मुंबई हमले के 12 साल, जिसे याद करके आज भी लोगों का दिल दहल उठता है

समझौता एक्सप्रेस ट्रेन में बम धमाका

भारत और पाकिस्तान के बीच एक हफ्ते में दो दिन चलने वाली समझौता एक्सप्रेस ट्रेन में 18 फरवरी, 2007 को बम धमाका हुआ था। इस धमाके में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी और करीब 12 घायल हुए थे। मरनेवालों में ज्यादातर पाकिस्तानी थे।

2008 में जयपुर में हुए सीरियल ब्लास्ट

जयपुर में 13 मई 2008 को सीरियल ब्लास्ट हुए थे। इन धमाकों में कुल 80 लोगों की जान गई थी और 170 लोग घायल हुए थे।

2008 में अहमदाबाद में सीरियस ब्लास्ट

अहमदाबाद में साल 2008 में सीरियल ब्लास्ट हुए थे। इन 21 जगह हुए धमाकों में 50 से ज्यादा लोग मारे गए थे। इसके अलावा सूरत और बड़ौदा से बम भी बरामद हुए थे। इसके अलावा 30 अक्टूबर को गुवाहाटी में आतंकियों ने 18 धमाके किए थे, इनमें 80 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

2008 में 26/11 मुंबई आतंकी हमला

26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान से समुद्र के रास्ते आए 10 आतंकियों ने मुंबई में भारी तबाही ((26/11 Mumbai Attack)) मचाई थी। आतंकियों ने सीरियल बम धमाकों के साथ-साथ अंधाधुंध फायरिंग की थी। इस आतंकी हमले में करीब 180 लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा लोग घायल थे। इसी हमले में शामिल आतंकी कसाब को सजा के तौर पर फांसी दी जा चुकी है।

जून 2016 में CRPF के काफिले पर आतंकी हमला

कश्मीर के पंपोर में 25 जून, 2016 में आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक काफिले पर हमला कर दिया था। इस हमले में करीब 20 जवान शहीद हुए थे।

उरी में आतंकी हमला

आतंकियों ने उरी में सेना के कैंप पर हमला किया था। इस आतंकी हमले में करीब 20 जवान शहीद हुए थे। इस आतंकी हमले के 10 दिनों बाद भारतीय जवानों ने एलओसी क्रॉस करके आतंकियों को जवाब दिया था।

पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला

पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले 14 फरवरी 2019 को आतंकियों ने हमला किया था। इस हमले में 40 जवान शहीद हुए थे। इसी दौरान एयरफोर्स ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर एयर-स्ट्राइक की थी।