सरेंडर कर चुके 19 नक्सलियों का हुआ वैक्सीनेशन, कटेकल्याण में खुलवाए गए बैंक अकाउंट

लोन वर्राटू पार्ट-2 अभियान (Lone Varatu Part 2) के तहत सरेंडर कर चुके जिन नक्सलियों का आधार कार्ड बन गया है। उनका 25 जून को वैक्सीनेशन कराया गया।

Naxalites

सरेंडर कर चुके नक्सलियों का हुआ वैक्सीनेशन।

लोन वर्राटू अभियान  के बाद अब दंतेवाड़ा (Dantewada) पुलिस ने लोन वर्राटू पार्ट-2 अभियान (Lone Varatu Part 2)  भी शुरू कर दिया है। लोन वर्राटू पार्ट-2 अभियान (Lone Varatu Part 2) के तहत सरेंडर कर चुके जिन नक्सलियों (Naxalites) का आधार कार्ड बन गया है। उनका 25 जून को वैक्सीनेशन कराया गया और कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई।

Chhattisgarh: दंतेवाड़ा के इस नक्सल प्रभावित इलाके में बनेंगे 556 प्रधानमंत्री आवास, नक्सलियों की वजह से रुका था काम

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें