
SCO समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने SCO Summit की बैठक को शुक्रवार को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि समाज को आतंक से मुक्त करना जरूरी है। इसके लिए मानवतावादी ताकतों को एकजुट होना होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एससीओ देशों को मिलकर आतंक के खिलाफ लड़ना होगा और आतंकवाद के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन होना चाहिए।
गुरुवार को पीएम ने चीन के राष्ट्राध्यक्ष के साथ मुलाकात की। वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से दुआ सलाम तक नहीं किया। संदेश साफ है कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकती।
सुनिए संजीव श्रीवास्तव की त्वरित टिप्पणी:
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान ने अपने गुर्गों को भेजा मैसेज- क्या तुम्हारे लिए हमें चूड़ियां भेजनी चाहिए?
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App