India-China LAC Clash: 8 महीने पहले हुई थी मंगनी, शादी से पहले ही शहीद हो गए जांबाज गुरबिंदर सिंह

पंजाब रेजिमेंट के जवान गुरबिंदर सिंह (Martyr Gurbinder Singh) थोड़े दिन पहले ही पहली बार लद्दाख में तैनात हुए थे। अभी आठ महीने पहले ही उनकी मंगनी हुई थी और घर में शादी की तैयारियां चल रही थी।

Martyr Gurbinder Singh

शहीद गुरबिंदर सिंह (फाइल फोटो)

LAC पर चीनी सैनिकों के साथ झड़प में पंजाब के संगरूर के जवान गुरबिंदर सिंह शहीद हो गए। परिजनों के मुताबिक, 17 जून की सुबह पंजाब रेजिमेंट हेडक्वार्टर से फोन आया कि गुरबिंदर सिंह चीनी फौजियों के साथ झड़प में देश के लिए कुर्बान हो गए। इस खबर के बाद घर और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। 19 जून को शहीद को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। पंजाब रेजिमेंट के जवान गुरबिंदर सिंह कुछ दिन पहले ही पहली बार लद्दाख में तैनात हुए थे। अभी आठ महीने पहले ही उनकी मंगनी हुई थी और घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। बहन का कहना है कि जिस भाई के माथे पर सेहरा बांधने के सपने देख रही थी, उसकी देह पर कफन देखने से बड़ा दुख क्या होगा।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें