नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास होता देख बौखलाए नक्सली

बस्तर के आईजी सुंदरराज पी का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि इन इलाकों में तेजी से विकास हो रहा है और अंदरूनी इलाकों को तेजी से मुख्यधारा में लाया जा रहा है

Naxalites

बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। इस बीच बस्तर के आईजी सुंदरराज पी (IG Sundar Raj P) का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि बस्तर के 8 हजार वर्ग किलोमीटर के इलाके से नक्सलवाद को बीते कुछ सालों में खत्म कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन इलाकों में तेजी से विकास हो रहा है और अंदरूनी इलाकों को तेजी से मुख्यधारा में लाया जा रहा है। ऐसे में नक्सल संगठनों की कमर टूट चुकी है। यही वजह है कि नक्सली बौखलाए हुए हैं और ग्रामीणों की हत्या करवा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की कैद से छूटने के बाद जवान राकेश्वर सिंह ने की बात, बताया- 6 दिन तक बंधे थे हाथ-पैर

 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें