छत्तीसगढ़ में अब तक हुए 10 बड़े नक्सली हमले, देखें VIDEO

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर और सुकमा जिले के बॉर्डर पर हुए मुठभेड़ में 22 जवानों शहीद हो गए है। इस घटना ने छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश को दहला दिया है। यह पहली बार नहीं है, जब नक्‍सली हमले (Naxal Attack) में जवानों ने अपनी जान गंवाई है।

Naxal Attack

यह पहली बार नहीं है, जब नक्‍सली हमले (Naxal Attack) में जवानों ने अपनी जान गंवाई है। यहां हम आपको छत्तीसगढ़ में अब तक हुए 10 बड़े नक्सली हमलों के बारे में बता रहे हैं।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर और सुकमा जिले के बॉर्डर पर हुए मुठभेड़ में 22 जवानों शहीद हो गए है। इस घटना ने छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश को दहला दिया है। यह पहली बार नहीं है, जब नक्‍सली हमले (Naxal Attack) में जवानों ने अपनी जान गंवाई है।

सुकमा जिले के चिंतागुफा इलाके में डीआरजी और एसटीएफ जवान सर्चिंग पर थे। एलमागुंडा के आसपास नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। कोरजागुड़ा पहाड़ी के पास छिपे नक्सलियों ने चारों ओर से जवानों पर गोलियों की बौछार कर दी। जिससे 17 जवान शहीद हो गए थे। वहीं, जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसके बाद नक्सली जंगल के अंदर भाग निकले थे।

Chhattisgarh: राज्य में अब तक हुए 10 बड़े नक्सली हमले, देखें पूरी लिस्ट

बस्तर के दरभा घाटी में 25 मई, 2013 को हुए  माओवादी हमले में आदिवासी नेता महेंद्र कर्मा, कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नंद कुमार पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल समेत 30 लोग मारे गए थे।

यहां देखें पूरी वीडियो-

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें