चिलखारी नरसंहार में शामिल कुख्यात कोल्हा यादव गिरफ्तार, ऐसे बना नक्सली; देखें VIDEO

चिलखारी नरसंहार (Chilkari Massacre) की घटना झारखंड (Jharkhand) ही नहीं बल्कि पूरे देश में चर्चित हुई थी। इस घटना ने पूरे मानव समाज को हिला कर रख दिया था।

Naxalite

नक्सली (Naxalite) कोल्हा यादव मूल रूप से बिहार के चरकापाथर थाना क्षेत्र के बिसुनपुर गांव का रहने वाला है, दरअसल, जमीन के विवाद और जातीय संघर्ष में गांव के कुछ लोगों ने कोल्हा यादव के रामखेलावन यादव की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। इसके कुछ दिनों के बाद चरका पाथर के भलसुंगिया गांव के रहने वाले कोल्हा यादव के जीजा की भी हत्या जातीय संघर्ष में कर दी गई थी।

झारखंड-बिहार सामाई इलाके में नक्सलियों का उत्पात, सड़क निर्माण में लगे मजदूरों के साथ की मारपीट

इन दोनों ही घटनाओं ने कोल्हा तोड़ कर रख दिया था। अपने पिता और जीजा की हत्या का बदला लेने के लिए वह नक्सली (Naxalite) रमेश मंडल के संपर्क में आया। इसके बाद से ही वह नक्सलियों के चंगुल में फंसता चला गया।

यहां देखें वीडियो-

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें