कोरोना काल में संजीवनी बना भारतीय वा​​युसेना​​ का C-17 विमान, ऐसे बचा रहा लोगों की जिंदगी

भारतीय वा​​युसेना (Indian Air Force) के विमान सी-17 कोरोना से लड़ रहे लोगों की मदद के लिए विदेशों से ऑक्सीजन दवाइयां और कोरोना से राहत दिलाने वाले बाकी सामान लाने में जुटे हुए हैं।

Indian Air Force

इस वक्त पूरा देश कोरोना के कहर से जूझ रहा है। और अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है। ऐसे में इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) के विमान लोगों की मदद में जुट गए हैं। ये वही मालवाहक विमान हैं जो चीन से तकरार के समय लद्दाख में इंडियन एयरफोर्स के अहम हथियार बने थे। और अब एक बार फिर से इंडियन एयरफोर्स के मालवाहक विमान सी-17 चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। दरअसल ये विमान कोरोना से लड़ रहे लोगों की मदद के लिए विदेशों से ऑक्सीजन दवाइयां और कोरोना से राहत दिलाने वाले बाकी सामान लाने में जुटे हुए हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें