नक्सली भी करते हैं इनका सम्मान, जानें कौन हैं धर्मपाल सैनी; देखें VIDEO

कोबरा कमांडो (CoBRA Commando) राकेश्वर सिंह (Rakeshwar Singh Manhas) को नक्सलियों (Naxalites) के कब्जे से रिहा कराने में 90 साल के स्वतंत्रता सेनानी और सामाजिक कार्यकर्ता धर्मपाल सैनी (Dharmpal Saini) की अहम भूमिका है।

Dharmpal Saini

Dharmpal Saini

लाल आतंक के गढ़ बस्तर (Bastar) में धर्मपाल सैनी (Dharmpal Saini) 45 साल से आदिवासी लड़कियों को स्कूल तक लाने की मुहिम में जुटे हैं।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर में कोबरा कमांडो (CoBRA Commando) राकेश्वर सिंह (Rakeshwar Singh Manhas) को नक्सलियों (Naxalites) के कब्जे से रिहा कराने में 90 साल के स्वतंत्रता सेनानी और सामाजिक कार्यकर्ता धर्मपाल सैनी (Dharmpal Saini) की अहम भूमिका है। विनोबा भावे के शिष्य रहे सैनी को ‘बस्तर का गांधी’ भी कहा जाता है।

रॉयल एयर फोर्स ने ISIS के गढ़ उत्तरी इराक में मचाया कहर, मखमूर की पहाड़ियों से आतंकियों का किया सफाया

स्थानीय लोग उन्हें प्यार से ‘ताऊजी’ भी कहते हैं। सैनी भूदान आंदोलन के प्रणेता विनोबा भावे के शिष्य रहे हैं। इसके लिए उन्हें साल 1992 में पद्मश्री से भी नवाजा गया। साल 2012 में ‘द वीक’ मैगजीन ने उन्हें ‘मैन ऑफ द इयर’ चुना था।

यहां देखें वीडियो-

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें