Coronavirus Updates: देश में अब टेकऑफ करेगी जिंदगी की उड़ान, अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए भी गाइडलाइन्स जारी

Coronavirus: दिल्ली हवाईअड्ड़े पर सोमवार को करीब 380 विमानों का संचालन होगा। करीब 190 विमान रवाना होंगे और करीब 190 विमान यहां उतरेंगे। इस बीच महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि रेड जोन में हवाईअड्डे खोलने की सलाह अत्यंत नासमझी वाली है। केवल यात्रियों की थर्मल जांच करना और लार के नमूने नहीं लेना अपर्याप्त होगा।

कोरोना वायरस CoronaVirus COVID-19

कोरोना वायरस CoronaVirus COVID-19

Coronavirus Live Updates: कोरोना (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए लगाए देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के बीच करीब दो महीने तक उड़ानें निलंबित रहने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय के दिशा–निर्देशों के अनुसार घरेलू विमानों का संचालन देशभर में सोमवार से बहाल होगा। एक अधिकारी ने बताया‚ दिल्ली हवाईअड्ड़े पर सोमवार को करीब 380 विमानों का संचालन होगा। करीब 190 विमान रवाना होंगे और करीब 190 विमान यहां उतरेंगे। इस बीच महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि रेड जोन में हवाईअड्डे खोलने की सलाह अत्यंत नासमझी वाली है। केवल यात्रियों की थर्मल जांच करना और लार के नमूने लेना ही पर्याप्त नहीं होगा।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें