
Naxalites
छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सली बैकफुट पर आ गए हैं। वह लगातार कोशिश कर रहे हैं कि किसी घटना को अंजाम देकर वह फिर से अपना डर कायम कर सकें लेकिन हमारे बहादुर जवानों ने उनके नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है।
पुलिस दिन-रात नक्सलियों (Naxalites) के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है। रात में पुलिस उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है। ताजा मामला सुकमा जिले का है जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि बाड़नपाल के जंगलों में नक्सली मौजूद हैं।
इसके बाद रविवार की रात सुकमा एसपी ने डीआरजी की टीम को सर्चिंग पर भेजा और रात 12 से 12.30 के बीच कुमाकोलेंग व बाड़नपाल के बीच जंगलों में नक्सलियों और जवानों का आमना-सामना हुआ। इस दौरान दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई और नक्सली अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App