Raksha Bandhan पर भाई का बहन को बड़ा तोहफा, खूंखार नक्सली ने किया सरेंडर

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में 8 लाख के इनामी नक्सली (Naxal) भल्ला ने सरेंडर कर दिया। वह भैरमगढ़ एरिया कमेटी के प्लाटून नंबर 13 का डिप्टी कमांडर था। भल्ला ने सीआरपीएफ के डीजी और दंतेवाड़ा जिले के एसपी अभिषेक पल्लव के सामने अपनी बहन के जोर देने पर सरेंडर कर दिया।

Raksha Bandhan, Naxalite Bhalla surrenders

बहन के कहने पर खूंखार नक्सली ने डाले हथियार।

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में 8 लाख के इनामी नक्सली (Naxal) भल्ला ने सरेंडर कर दिया। वह भैरमगढ़ एरिया कमेटी के प्लाटून नंबर 13 का डिप्टी कमांडर था। भल्ला ने सीआरपीएफ के डीजी और दंतेवाड़ा जिले के एसपी अभिषेक पल्लव के सामने अपनी बहन के जोर देने पर सरेंडर किया है।

भल्ला 12 साल बाद अपनी बहन से मिलने उसके गांव आया था और गांव में लगे लोन वर्राटू अभियान के पोस्टर में लिखी बातों से भल्ला की बहन काफी प्रभावित थी और लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन में नक्सलियों के मारे जाने की खबर से अपने भाई के लिए परेशान भी थी।

ऐसे में भल्ला से मिलने पर बहन ने भल्ला को समझाया और पुलिस के सामने सरेंडर करने की जिद करते हुए भल्ला को दंतेवाड़ा एसपी व सीआरपीएफ डीजी के सामने सरेंडर कराया। इस मौके पर भल्ला ने अपनी बहन से 12 साल बाद राखी भी बंधवाई।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें