नक्सलियों की सप्लाई चेन रोकने की तैयारी, केंद्र के इस फैसले से बदलेगी इन इलाकों की किस्मत

झारखंड समेत देश के सभी नक्सल प्रभावित राज्यों में अब विकास की बयार बह रही है। इसकी गति को तेज करने के लिए केंद्र सरकार ने कमर कस लिया है। इसके लिए, केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों से प्रस्ताव मांगा है।

Naxal Area

झारखंड समेत देश के सभी नक्सल प्रभावित Naxal Affected Area राज्यों में अब विकास की बयार बह रही है। इसकी गति को तेज करने के लिए केंद्र सरकार ने कमर कस लिया है। इसके लिए, केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों से प्रस्ताव मांगा है। इसके तहत, राज्य सरकारों को नक्सल प्रभावित इलाकों (Naxal Area) में आवागमन की सुविधा बढ़ाने के लिए योजना बनाकर उसका प्रस्ताव भेजना है। सरकार का मकसद, इन क्षेत्रों से नक्सलियों को जड़ से खत्म करना है। इसके लिए जरूरी है कनेक्टिविटी। कनेक्टिविटी बढ़ेगी तो रोजगार के मौके बढ़ेंगे। रोजगार होने से इन इलाकों के लोग नक्सलियों से दूर हो पाएंगे क्योंकि बेरोजगारी के चलते इन इलाकों के लोग नक्सलियों के चंगुल में फंस जाते हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें