गढ़चिरौली में C-60 कमांडोज ने ढेर किए 13 नक्सली, जानिए जांबाज C-60 कमांडोज के बारे में

गढ़चिरौली में 21 मई तड़के C-60 कमांडोज (C-60 Commandos) की बड़ी कार्रवाई में 13 नक्सली मारे गए। महाराष्ट्र में नक्सलियों की नकेल कसने में इस फोर्स का अहम योगदान है।

Gadchiroli, c-60 commandos

गढ़चिरौली में नक्सलियों के मुहिम जारी। सांकेतिक तस्वीर।

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 21 मई तड़के C-60 कमांडोज (C-60 Commandos) की बड़ी कार्रवाई में 13 नक्सली मारे गए। महाराष्ट्र में नक्सलियों की नकेल कसने में इस फोर्स का अहम योगदान है। C-60 में स्थानीय आदिवासी युवाओं को ट्रेनिंग देकर कमांडो बनाया जाता है। C-60 कमांडोज (C-60 Commandos) महाराष्ट्र पुलिस की खास फोर्स है जिन्हें नक्सिलयों से लड़ने के लिए खास तरीके से प्रशिक्षित किया गया है।

पंजाब: हादसे का शिकार हुआ भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान, पायलट की हुई मौत

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें