Bijapur Sukma Encounter: जवान की रिहाई से देश में खुशी की लहर, जानें कितनी घातक है कोबरा टास्क फोर्स

बीजापुर नक्सली मुठभेड़ के बाद आखिरकार 5 दिन बाद नक्सलियों की कैद से कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह मनहास 8 अप्रैल को आजाद हो गए। नक्सलियों (Naxalites) ने उन्हें करीब चार बजे रिहा कर दिया।

CoBRA Commando

कोबरा कमांडोज की युद्ध शैली के कायल विश्व के बड़े देश भी हैं।

सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स यानी सीआरपीएफ (CRPF) की टास्क फोर्स ‘कोबरा कमांडो’ (CoBRA Commando) का नाम सुनते ही दुश्मन थर-थर कांप उठते हैं।

कोबरा कमांडो बेहद ही घातक होते हैं और दुश्मन को बुरी तरह से परास्त कर ही दम लेते हैं। देश में 7 स्पेशल टास्क फोर्स हैं जिनमें से एक एक ‘कोबरा कमांडो’ भी है।

छत्तीसगढ़: DRG के जवानों से थर-थर कांपते हैं नक्सली, जानें चुनौतियों के बीच कैसे काम करती है ये फोर्स

सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स यानी सीआरपीएफ (CRPF) की टास्क फोर्स ‘कोबरा कमांडो’ (CoBRA Commando) का नाम सुनते ही दुश्मन थर-थर कांप उठते हैं। दरअसल, यह स्पेशल टास्क फोर्स घने जंगलों में रहकर नक्सलियों से लोहा लेती है। कोबरा कमांडो अपनी जांबाजी के लिए जाने जाते हैं।

यहां देखें वीडियो-

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें