India-China LAC Clash: बारात के सजने से पहले तैयार हो गई मैयत, लॉकडाउन के चलते टल गई थी शादी

भारत-चीन सीमा पर हुई हंसक झड़प में बिहार के जवान चंदन कुमार शहीद हो गए। शहीद चंदन कुमार (Martyr Chandan Kumar) बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड की कौरा पंचायत के ज्ञानपुरा गांव के रहने वाले थे।

Martyr Chandan Kumar

शहीद चंदन कुमार (फाइल फोटो)

भारत-चीन सीमा पर हुई हिंसक झड़प में बिहार के जवान चंदन कुमार शहीद हो गए। शहीद चंदन कुमार बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर के ज्ञानपुरा गांव के रहने वाले थे। शहीद जवान चंदन कुमार का पार्थिव शरीर 19 जून को उनके गांव पहुंचा जहां पूरे राजकीय सम्मान के उन्हें अंतिम विदाई दी गई। बहादुर जवान को पिता ने मुखाग्नि दी। जगदीशपुर प्रखंड के ज्ञानपुरा गांव के दक्षिण गोवर्धन स्थान नदी किनारे अपने ही गांव की मिट्टी पर उनका अंतिम संस्कार हुआ। चंदन कुमारजुलाई, 2017 में बिहार रेजिमेंट की 16वीं कंपनी में भर्ती हुए थे। शहीद जवान चार भाइयों और चार बहनों में सबसे छोटे थे। उनके सभी भाई सेना में हैं। शहीद चंदन कुमार की शादी एक मई को होने वाली थी। लेकिन लॉकडाउन के चलते शादी की तारीख आगे बढ़ा दी गई थी। चंदन कुमार नवंबर, 2019 में एक महीने की छुट्टी पर अपने गांव आए थे और 20 दिसंबर को वापस ड्यूटी पर लौट गए थे।

 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें