Arun Jaitley Death Anniversary: पहली पुण्यतिथि के मौके पर जानें उनसे जुड़ी 10 बड़ी बातें

अरुण जेटली (Arun Jaitley) को राज्यसभा सदस्य होने के नाते मिली नौ, अशोक रोड की कोठी बीजेपी कार्यकर्ताओं का निवास हुआ करती थी।

Arun Jaitley अरुण जेटली

Arun Jaitley

भारतीय राजनीति के आदर्श पुरुष, प्रबल राष्ट्रवादी, कुशल अधिवक्ता, बीजेपी के थिंक टैंक और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) की आज पहली पुण्यतिथि है। 24 अगस्त 2019 को दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्होंने अपनी जिंदगी की आखिरी सांस ली थी। इसी के साथ एक संभावनाओं भरा राजनीति का सफर ठहर गया, उनका निधन न केवल बीजेपी के लिए बल्कि भारतीय राजनीति के लिए एक गहरा आघात है, अपूर्णीय क्षति है। वे भारतीय राजनीति में हमेशा एक सितारे की तरह टिमटिमाते रहेंगे। राजनीति और बीजेपी के लिए उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। अपनी हाजिरजवाबी से विरोधियों को चित्त कर देने वाले और देशहित में नीतियां बनाने में माहिर जेटली का जीवन युवा राजनेताओं के लिए एक आदर्श है। प्रधानमंत्री मोदी को आज भी अपने दोस्त की कमी खलती है। जेटली जी की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने उन्हें याद किया।  

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें