
कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के फैलने के खतरे के बीच नक्सलियों (Naxals) की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के घोर नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यहां नक्सली (Naxali) जंगल तथा पहाड़ों के रास्ते से लोगों को उनके गांवों में उनके घरों तक पहुंचा रहे हैं। जाहिर है नक्सली ना सिर्फ लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं बल्कि इस खतरनाक संक्रमण को लेकर जरुरी एहतियाती कदमों की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं।
देश में लागू लॉकडाउन की वजह से सैकड़ों मजदूर इस वक्त आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, महाराष्ट्र, ओडिशा के बॉर्डर वाले इलाके में मौजूद हैं। इन मजदूरों को चोरी-छिपे घर छत्तीसगढ़ पहुंचाने के लिए नक्सली (Naxali) इनकी जिंदगी को भी दांव पर लगा रहे हैं।
नक्सली (Naxali) इन मजदूरों को बॉर्डर पार करा रहे हैं और छत्तीसगढ़ के सुदूर गांवों तक उन्हें पहुंचा रहे हैं। दंतेवाड़ा में लॉकडाउन के दौरान मजदूरी कर वापस लौटने वालों की संख्या करीब 500 है, जो जंगलों के रास्ते गांव पहुंचे हैं। फिलहाल प्रशासन ने उन्हें होम क्वारंटाइन में रखा है।
Chhattisgarh: जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए रच रहे थे बड़ी साजिश, इनामी कमांडर सहित 5 नक्सली धराए
दंतेवाड़ा के एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, नक्सली (Naxalites) ऐसा कर कई गांव के लोगों को खतरे में डाल रहे हैं, क्योंकि बाहर से आने वालों में संक्रमण का खतरा है। बगैर स्क्रीनिंग ही वे सीधे गांवों में आ जा रहे हैं। इससे दूसरों को भी खतरा है। नक्सली स्वयं भी जंगलों के रास्ते अन्य राज्यों में जा कर वहां बैठकें भी ले रहे हैं।
COVID-19: अमेरिका पर कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में 2,600 लोगों की मौत
ऐसी भी खबरें सामने आ रही हैं कि कुछ नक्सली (Naxali) पैसे लेकर इन गरीब ग्रामीणों को उनके घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि लॉकडाउन में पुलिस ने सभी राज्यों के बॉर्डर को सील कर दिया है। लेकिन नक्सली इसके बावजूद प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
अभी हाल ही में यह खबर आई थी कि नक्सली (Naxali) जंगलों में सोशल डिस्टेन्सिंग का मजाक बना रहे हैं औऱ लगातार बैठकें कर रहे हैं। उनकी इस हरकत से कोरोना वायरस फैलने का खतरा भी बढ़ गया है।
इतना ही नहीं नक्सलियों (Naxals) के द्वारा ग्रामीणों का राशन-पानी लूटे जाने की खबऱ भी सामने आई थी। इतना ही नहीं नक्सली ग्रामीणों से रंगदारी भी वसूल रहे हैं क्योंकि उनके सामने खुद भी दाने-पानी कि किल्लत खड़ी हो गई है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App