War of 1962

चीन-भारत के बीच एक लंबी सीमा है जो नेपाल और भूटान के के पास फैली हुई है। 1962 में चीनी सेना पूर्वी सीमा पर बर्मा और भूटान के बीच नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर पर थी।

साल 1950 के दौरान तिब्बत को लेकर भी चीन भारत के खिलाफ आक्रमक था लेकिन हिंदी-चीन भाई-भाई के नारे के चलते कभी ऐसा लगता नहीं था कि दोनों देशों में युद्ध होगा।

चीनी सेना भारत से 'हैंड टू हैंड' में मुकाबला नहीं कर पाई थी। इसमें कई चीनी सैनिक ढेर हुए थे। हमारे जवानों ने बेहद धारधार हथियार खुखरी का इस्तेमाल किया था।

यह भी पढ़ें