Terrorist associates

गिरफ्तार आतंकी सहयोगियों के पास चीनी हैंडग्रेनेड और अन्य सामान बरामद हुआ है। शुरुआती जांच से पता चला है कि ये सभी जिले में सक्रिय आतंकियों को मोबाइल सिम कार्ड, रसद व अन्य स्थानीय मदद दिया करते थे।  

सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी सहयोगियों (Terrorist Associates) को हिरासत में लिया है, जिनकी पहचान पुलवामा जिले के ओवैस अल्ताफ निवासी जांदवाल, आकिब मंजूर निवासी गुडुरा और वसीम अहमद पंडित निवासी करीमाबाद के तौर पर हुई है

श्रीगुफवाड़ा इलाके में पुलिस नाके पर तैनात जवानों ने एक बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन लोगों को रोका। लेकिन ये तीनों पुलिस को देखते ही भागने लगे। जिन्हें मुस्तैद पुलिस ने दौड़ा कर दबोच लिया।

गिरफ्तार तीनों आतंकी मददगार (Terrorist Associates) पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करते थे। इनमें से एक पूर्व आतंकी भी शामिल है।

अन्य घटना में पुलिस ने बारामूला के क्रालहार रेलवे क्रॉसिंग पर लगे बैरीकेट से एक लश्कर के आतंकी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान फैजल अहमद डार के तौर पर हुई है।

पुलवामा पुलिस और सुरक्षा बलों ने लश्कर के दो आतंकी सहयोगियों (Terrorist Associates) आमिर बशीर और मुख्तार भट को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से दो आईईडी बरामद किए गए।

ये आतंकी मॉड्यूल लश्कर-ए-तैयबा के सक्रिय आतंकियों (Militants) के लिए काम कर रहा था और अनंतनाग शहर में विस्फोट करने के लिए आईईडी (IED) विकसित करने की प्रक्रिया में थे।

यह भी पढ़ें