Terror Groups

एनआईए ने जम्मू-कश्मीर और दिल्ली सहित अन्य कई बड़े शहरों में आतंकी हमले की साजिश रचने वाले आतंकी संगठनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसी के तहत घाटी में 13 अक्तूबर को भी 16 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की गई थी।

पाकिस्तान‚ लश्कर–ए–तैयबा और जैश–ए–मोहम्मद जैसे भारत को निशाना बनाने वाले पांच आतंकवादी समूहों (Terror Groups) समेत ‘विदेशी आतंकवादी समूहों (Terror Groups)' के कम से कम 12 समूहों का अड्डा है।

आईएसआई (ISI) ने आदेश दिया है कि हायरकी में नीचे के आतंकी हथियार नहीं खरीदेंगे सिर्फ टॉप आतंकी कमांडर या आईएसआई (ISI) ही आतंकवादियों (Militants) को हथियार मुहैया कराएगी।

पाकिस्तान में ट्रेनिंग पाए आतंकी अबू दूजाना और अबू कासिम के साथ पारा के संबंधों का विस्तार से जिक्र है जो सुरक्षाबलों के साथ अलग–अलग मुठभेड़ों में मारे जा चुके हैं।

वहीद–उर–रहमान 2016 में कुपवाडा इलाके से दक्षिण कश्मीर में हथियारों की तस्करी करने में भी शामिल था, जब पूर्ववर्ती राज्य जम्मू–कश्मीर में पीडीपी की बीजेपी के साथ गठबंधन की सरकार थी।

यह भी पढ़ें