Sushma Swaraj

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का अंतिम संस्कार हो गया। अचानक दिल का दौरा पड़ने की वजह से मंगलवार की देर रात उनका निधन हो गया था। 67 साल की बीजेपी नेता सुषमा स्वराज का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

पति स्वराज कौशल सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने वकील हैं। कौशल को महज 34 साल की उम्र में देश का सबसे युवा एडवोकेट जनरल बना दिया गया था। राज कौशल 37 साल की उम्र में मिजोरम के गवर्नर भी बन गए थे। वे 1990 से 1993 तक उस पद पर रहे।

विदेश मंत्री रहते हुए सितंबर, 2016 में सयुंक्त राष्ट्र में सुषमा स्वराज ने अपने एक भाषण में पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे पर कड़ी चेतावनी दी थी। सुषमा स्वराज ने कश्मीर पर पाक को दिया करारा जवाब था।

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन के साथ ही दिल्ली ने 11 महीने से भी कम वक्त में अपने तीन पूर्व मुख्यमंत्री खो दिए हैं। सुषमा स्वराज अक्टूबर 1998 से दिसंबर 1998 तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं।

सुषमा की कार्यशैली की तारीफ तो उनके विरोधी भी करते हैं। सऊदी अरब में बंधुआ बनाकर रखे गए 13 लोगों को जिस तरह से सुषमा ने मदद की थी, विपक्षी नेताओं ने भी जमकर उसकी तारीफ की।

सुषमा स्वराज ने घोषणा की थी कि अगर सोनिया गांधी प्रधानमंत्री बनती हैं, तो वह अपने पद से त्‍याग पत्र दे देंगी और अपना सिर मुंडवाकर पूरा जीवन एक भिक्षुक की तरह बिताएंगी। शायद ही किसी नेता ने इससे पहले ऐसी घोषणा की होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "सुषमा जी का निधन निजी क्षति है। उन्होंने देश के लिए जो किया, उनके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। दुख की इस घड़ी में मेरी सांत्वना उनके परिवार और समर्थकों के साथ है। ओम शांति।"

भारत की पूर्व विदेश मंत्री, दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री और बीजेपी की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज नहीं रहीं। उन्हें हार्ट अटैक के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी देख-रेख में जुटी थी। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

यह भी पढ़ें