Siachen Glacier

भारतीय सेना (Indian Army) का शौर्य हम सभी जानते हैं। दुश्मन तो हमारी सेना के पराक्रम को अच्छी तरह जानता है। आज जानते हैं भारतीय सेना से जुड़ी ऐसी जबरदस्त बातें जो आपको शायद ही पता हों...

Siachen: करीब 23000 फीट की ऊंचाई पर 75 किलोमीटर लंबे और करीब दस हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले सियाचिन ग्लेशियर के कई इलाके बेहद ही दुर्गम हैं।

बाना चौकी से इस विजय मशाल को इंदिरा सीओएल ले जाया गया। यह सियाचिन ग्लेशियर (Siachen Glacier) का सबसे उत्तरी प्वाइंट है, यहां सेना के जवानों ने पूरे गर्मजोशी के साथ इसे प्राप्त कर स्थापित किया।

भारतीय सेना (Indian Army) बीते तीन दशकों से लद्दाख में स्थिति सियाचिन ग्लेश्यिर की सुरक्षा कर रही है। भारत के लिए यह ग्लेशियर रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है।

लद्दाख (Ladakh) में स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे रणक्षेत्र यानी 20 हजार फुट की ऊंचाई स्थित सियाचिन पर हमारे सैनिक दिन रात डटे रहते हैं। ये वह जगह है जो कि सामरिक रूप से महत्वपूर्ण है। इस जगह पर थोड़ी सी भी ढिलाई भारत को काफी भारी पड़ सकती है।

यह भी पढ़ें