search operation

नक्सलियों (Naxalites) की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। साथ ही जंगल से बरामद वाहन को गोरखा स्थित सुरक्षाबलों के कैंप में लाकर ड्राइवर को सौंप दिया गया।

एनकाउंटर के बाद घटनास्थल की छानबीन के दौरान सुरक्षाबलों के हाथ एक घायल नक्सली लग गया। जो जवानों की जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया था। इस नक्सली की पहचान बदरू मोडीमय उर्फ डल्ला के तौर पर हुई है।

सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगे सीआरपीएफ की कोबरा 201 बटालियन व डीआरजी के जवानों पर नक्सलियों (Naxalites) के समूह ने फायरिंग कर दी। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गया।

सरेंडर करने वालों में तीन नक्सलियों (Naxalites) पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। वहीं इस दौरान 8 महिला नक्सलियों ने भी सरेंडर किया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने कैंप में आये सभी ग्रामीणों और नक्सलियों के भोजन की व्यवस्था भी की थी।

गिरफ्तार नक्सली (Naxalite) आईटीबीपी दो अधिकारियों की हत्या कर एके-47 रायफल, मैग्जीन, राउण्ड और बुलेट प्रूफ जैकट और मोटोरोला सेट लूट की  घटना में शामिल था।

मुठभेड़ के बाद जब सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की पड़ताल की तो उन्हें एक नक्सली का शव बरामद हुआ। जिसकी शिनाख्त पांच लाख के इनामी एरिया कमेटी मेंबर मड़कम मुइया के रूप में हुई है।

एनकाउंटर में ग्रेहाउंड का एक जवान घायल हुआ है। जवान को हेलीकाप्टर से जंगल से बाहर निकालकर वारंगल जिले के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि सुरक्षाबल के जवान घटनास्थल और आसपास के क्षेत्र की तलाशी ले रहे हैं।

2021 में जिले में हुये एक नक्सली मुठभेड़ में पांडूराम (Naxali Panduram) मुख्य आरोपी रह चुका है। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना पुलिस को काफी लंबे समय से इस नक्सली की तलाश थी।

मारे गये नक्सलियो के पास से सुरक्षाबलों ने 12 बोर की 5 बंदूक और एक 303 राइफल मिली है। वहीं सूत्रों से ये भी सूचना मिली है कि मारे गये नक्सलियों में इनामी नक्सल कमांडर मधु के भी मारे जाने की खबर है।

इस हमले में घायल जवान को घटनास्थल से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए भेज दिया गया है। साथ ही हमलावरों की तलाश में सर्च अभियान जारी है।

मारी गई महिला नक्सलियों में से एक हिड़में मलांगीर एरिया कमेटी की सदस्य थी जबकि नक्सली पोज्जे नीलावाया इलाके में सक्रिय संगठन चेतना नाट्य मंडली की सदस्य थी।  

सुरक्षाबलों ने थोउबल इलाके से पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक आतंकी और इंफाल के पोरोमपत थाना क्षेत्र से कंगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी) के एक आतंकी को धर दबोचा। 

छोटेडोंगर थाना क्षेत्र में डीआरजी की टीम गश्त कर रही थी। छानबीन के दौरान जब पुलिस टीम बहकेर गांव के जंगलों में घुसी ही थी तभी पहाड़ी पर छिपे नक्सलियों (Naxalites) ने पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार और गोलाबारुद भी जब्त किया है। जिनमें 35 डेटोनेटर, 6 जिलेटिन की छड़ें, 2 आईईडी, बैटरियां, तार और अन्य सामग्रियां हैं।

सभी नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ आस-पास के थानों में कई मामले दर्ज हैं। ये वर्षों से नक्सल संगठन में सक्रिय थे और हत्या की कोशिश, सड़क तोड़ना, फिरौती, पुलिस टीम पर हमला और पोस्टर-बैनर चस्पा करने जैसे कई अपराधों में शामिल थे।

मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की छानबीन के दौरान डीआरजी के जवानों ने एक 12 बोर की बंदूक, दो देसी रिवाल्वर, एक मज्जल लोडिंग गन, दो आईईडी, तार, दवाएं, माओवादी साहित्य और अन्य दैनिक इस्तेमाल की वस्तुएं बरामद की हैं।

गिरफ्तार नक्सली मरकाम (Naxali Markam) पर छत्तीसगढ़ सरकार ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। गिरफ्तार नक्सली बुर्कापाल की घटना में शामिल था, जिसमें 25 जवान शहीद हुए थे।

यह भी पढ़ें