Omicron COVID-19 New Variant

डब्ल्यूएचओ में कोविड मामलों के डायरेक्टर डॉ. आब्दी महमूद के मुताबिक कि यह स्पष्ट नहीं है कि बीए.2 उन लोगों को फिर से संक्रमित कर सकता है जिनको पहले बीए.1 था।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 98.40 फीसदी है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। वहीं, संक्रमण की दैनिक दर 0.74 फीसदी है।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के डाटा के अनुसार इस साल जून से अगस्त के बीच ही 50 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। देश भर में सीक्वेंसिंग के लिए 288 जगहों की पहचान की गई।

सिर्फ 4 दिन में इस वैरिएंट ने 5 राज्यों में पैर पसार लिये हैं। सबसे पहले कर्नाटक, फिर गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली होते हुए राजस्थान तक पहुंच गया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने जोर दिया कि जब तक वैज्ञानिक इस स्वरूप को बेहतर ढंग से समझने के लिए सबूत तलाश रहे हैं, तब तक देशों को जितनी जल्दी हो सके वैक्सीनेशन में तेजी लानी चाहिए।

यह भी पढ़ें