Nitish Kumar

बिहार (Bihar) में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की एनडीए मंत्रिमंडल के विस्तार का का इंतजार खत्म हो गया है। इसके साथ ही अटकलों का दौर भी खत्म हो गया। मंत्रिमंडल में 17 मंत्रियों ने शपथ ली है।

डिप्टी सीएम तारकिशोर को वित्त, कॉमर्शियल टैक्स, पर्यावरण और वन, आपदा प्रबंधन, शहरी विकास के साथ सूचना प्रौद्योगिकी विभाग दिया गया है।

बिहार में नीतीश कुमार ने सातवीं बार सीएम पद की शपथ ली है। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलाई है।

RJD की अगुवाई वाले महागठबंधन ने वोट काउंटिंग के दौरान NDA को कई बार कांटे की टक्कर दी लेकिन जब फाइनल नतीजे आए तो महागठबंधन को केवल 110 सीटें ही मिलीं।

बिहार में महागठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की जंग रही है। वर्तमान सीएम नीतीश कुमार और 31 साल के युवा नेता तेजस्वी यादव के बीच सीधी टक्कर है।

गुप्तेश्वर पांडेय (Gupteshwar Pandey) ने शनिवार को सीएम नीतीश कुमार से पटना स्थित जेडीयू कार्यालय में मुलाकात भी की थी। इसके बाद से ही चर्चाएं थीं कि गुप्तेश्वर जेडीयू में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें