सुकमा IED ब्लास्ट: बुरी तरह जख्मी हो चुके थे असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव, फिर भी 7 घंटों तक नक्सलियों को दिया मुंहतोड़ जवाब
कई कठिनाईओं और तमाम चुनौतियों के बावजूद जवान लगातार नक्सलियों पर प्रहार कर रहे हैं। अपनी जान दे कर भी वे नक्सलियों के नापाक मंसूबों को नाकाम करते हैं। ऐसे ही एक जवान थे नितिन पी भालेराव (Nitin P Bhalerao)।