Naxalites

घटनास्थल की छानबीन के दौरान सुरक्षाबलों ने मृतक नक्सली का शव बरामद किया साथ ही वहां से एक बंदूक, कुकर बम, पिठ्‌ठू बैग और नक्सली सामान बरामद किया है।

नक्सलियों (Naxalites) ने पोसैता और डेरूवां स्टेशन के बीच पड़ने वाले कारो नदी के पास अप लाइन को छतिग्रस्त कर दिया है। हालांकि स्थानीय लोगों की सूझबुझ और चालक की त्वरित जानकारी के कारण बड़े रेल हादसे को समय रहते टाल दिया गया।

गिरफ्तार नक्सली (Naxalite) आईटीबीपी दो अधिकारियों की हत्या कर एके-47 रायफल, मैग्जीन, राउण्ड और बुलेट प्रूफ जैकट और मोटोरोला सेट लूट की  घटना में शामिल था।

टॉप नक्सल कमांडर और नेता प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने पूरे राज्य में एक सप्ताह का प्रतिरोध सप्ताह मनाने की घोषणा की है।

मुठभेड़ के बाद जब सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की पड़ताल की तो उन्हें एक नक्सली का शव बरामद हुआ। जिसकी शिनाख्त पांच लाख के इनामी एरिया कमेटी मेंबर मड़कम मुइया के रूप में हुई है।

अनल दा' के नेतृत्व में एक नक्सल समूह ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी, रांची और सरायकेला-खरसावां के कई इलाकों में विस्फोटक लगाए हैं।

एनकाउंटर में ग्रेहाउंड का एक जवान घायल हुआ है। जवान को हेलीकाप्टर से जंगल से बाहर निकालकर वारंगल जिले के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि सुरक्षाबल के जवान घटनास्थल और आसपास के क्षेत्र की तलाशी ले रहे हैं।

मोबाइल नेटवर्क नहीं होने के कारण ताजा जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने तीन तरफ से नक्सलियों को घेर लिया है। 30-40 की तादात में मौजूद नक्सलियों में कई बड़े नक्सल नेता भी मौजूद हैं।

नक्सलियों में से दो की पहचान विश्राम कोंकणी उर्फ मोटा उर्फ सुकरा और कुलेन कोंगाडी के रूप में की गयी है जबकि एक अन्य आरोपी नाबालिग है। पुलिस ने इनके पास से कारतूस, पीएलएफआई का पर्चा, चंदा रसीद, मोबाइल और एक बाइक बरामद की है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी दिवाकर ने बताया कि जिले में 50-60 की संख्या में नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्र हुये थे लेकिन खुफिया तंत्र के कारण समय रहते सुरक्षाबलों ने उनके इस मंसूबे को नाकाम कर दिया।

पूछताछ में इनका नाम निवेश कुमार निवासी धुर्वा, शुभम कुमार निवासी खूंटी, ध्रुव कुमार निवासी सोनपुर जिला रांची बताया। ये सभी नक्सली प्रतिबंधित नक्सल संगठन पीएचलएफआई के सदस्य हैं।

2021 में जिले में हुये एक नक्सली मुठभेड़ में पांडूराम (Naxali Panduram) मुख्य आरोपी रह चुका है। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना पुलिस को काफी लंबे समय से इस नक्सली की तलाश थी।

नक्सली विजय (Naxali Vijay) के पास किसी भी तरह का हथियार नहीं मिला लेकिन पुलिस के पास इसके खिलाफ काफी सबूत हैं। साथ ही पुलिस आस-पास के थानों से भी नक्सली विजय का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

गिरफ्तार तीनों नक्सलियों (Naxalites) में से एक के खिलाफ जिले के ही कर्ना थाने में मामला दर्ज है। 2018 में हुये नक्सल कांड के वांछित इस नक्सली को पुलिस काफी दिनों से ढूंढ रही थी।

सुरक्षाबलों ने संगइ लेवी वसूलने वाले तीन नक्सलियों (Naxalites) को गिरफ्तार किया जिनकी पहचान गुदड़ी के रमाय भैंसा, गुदड़ी के ही दामु बरजो और चाईबासा में गुदड़ी के ही मंगरा टुटी के रूप में की गयी है।

दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों (Naxalites) की घर वापसी के लिए थाना, शिविरों और ग्राम पंचायतों में संबंधित इलाकों के सक्रिय नक्सलियों का नाम चस्पा कर उनसे सरेंडर कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने का अनुरोध किया जा रहा है।

नक्सलियों (Naxalites) का दावा है कि मृतक हेमंत बंडी ने 2018 में मुठभेड़ से पहले नक्सलियों की गतिविधि की सूचना पुलिस को दी थी। हालांकि मृतक बंडी कई सालों से मानसिक बीमार था और अधिकांशत: घर पर ही रहता था।

यह भी पढ़ें