Naxal surrender

नारायणपुर जिले में सात सालों से नक्सली दलदल में फंसी दो महिला नक्सलियों ने भी पुलिस के सामने सरेंडर (Naxalite Surrendered) किया है

3 नक्सलियों ने जिला प्रशासन के सामने सरेंडर कर दिया है। ऐसे में पुलिस ने तीनों नक्सलियों (Naxalites) को फूल देकर उनका मुख्यधारा में स्वागत किया।

चकाई प्रखंड के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बेंदरा जंगल से 26 जून को कुख्यात नक्सली (Naxalite) छोटेलाल मरांडी उर्फ खूबलाल मरांडी को गिरफ्तार किया गया है।

दंतेवाड़ा जिले में लोन वर्राटू अभियान के तहत CRPF व पुलिस अधिकारियों के सामने सोमवार को तीन माओवादियों (Maoists) ने सरेंडर किया है।

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की ओर से लगातार नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। नक्सलियों (Naxalites)  की धर-पकड़ जारी है।

लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 3 नक्सलियों (Naxalites) ने सरेंडर कर दिया है। इनमें से 2 नक्सलियों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम है।

नक्सली (Naxalites) संगठन की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण रवैया और प्रताड़ना से तंग आकर नक्सली दंपति ने सरेंडर करने का फैसला किया।

छत्तीसगढ़ के नक्सल (Naxalites) प्रभावित इलाकों में प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान और पुनर्वास नीति का लगातार सकारात्मक परिणाम नजर आ रहा है।

झारखंड में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। इसका असर ये हुआ है कि कई नक्सली मारे गए हैं और कई ने सरेंडर किया है।

लाल आतंक (Naxalism) अब अंतिम सांसें ले रहा है। बड़े नक्सली नेता (Naxali Leader) या तो मारे जा रहे हैं, गिरफ्तार हो रहे हैं या फिर आत्मसमर्पण कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नक्सलियों का सरेंडर जारी है। राज्य के सुकमा में एक बार फिर सुरक्षाबलों को नक्सलियों (Naxals) के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। 11 जून को एक बार फिर नक्सलियों ने सीआरपीएफ (CRPF) जवानों और पुलिस (Police) के सामने सरेंडर किया है।

प्रशासन द्वारा नक्सलियों पर जबरदस्त प्रहार का असर दिखने लगा है। कई बड़े नक्सली (Naxals) या तो घेर कर ढेर कर दिए गए हैं या फिर उन्होंने कानून के डर से सरेंडर कर दिया है। अब सुकमा में एक साथ 7 नक्सलियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सामने घुटने टेक दिए।

नक्सल संगठन की प्रताड़ना से तंग आकर छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली दंपति ने सरेंडर कर दिया। दोनों ने 7 जून को बीजापुर पुलिस के सामने अत्मसमर्पण कर दिया। डीआईजी सीआरपीएफ कोमल सिंह और पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप के सामने दोनों ने सरेंडर (Surrender) किया।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले में एक कुख्यात नक्सली दम्पत्ति (Naxali Couple) ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल (Naxal) प्रभावित बस्तर में पुलिस नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत मजबूत रणनीति के साथ काम कर रही है। इसका सीधा असर नक्सलवाद से जुड़े लोगों पर पड़ रहा है।

जिंदगी में कभी भी किसी भी पर मोड़ प्यार हो सकता है। भले ही हालात कैसे भी हो, प्यार का न कोई वक्त होता है और न ही कोई जगह। ऐसा ही कुछ ओडिशा की 19 साल की जॉली देहुरी और 26 साल के छोटू गंजू के साथ हुआ।

नक्सल प्रभावित राज्यों में सरकार की योजनाओं और पुनर्वास नीतियों का असर देखने को मिल रहा है। इन इलाकों में नक्सलियों का आत्मसमर्पण जारी है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में कोंटा पुलिस को एक बार फिर कामयाबी मिली है।

यह भी पढ़ें